×

बांग्‍लादेश को झटका, दूसरे टेस्‍ट से बाहर हुआ ये स्‍टार तेज गेंदबाज

बांग्‍लादेश को सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में पारी और 219 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 12, 2018 5:19 PM IST

बांग्‍लादेश को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्‍ट मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज शैफुल इस्‍लाम टखने की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। दूसरा टेस्‍ट गुरुवार यानी आज से सबीना पार्क में खेला जाएगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/roshen-silva-dale-steyn-kagiso-rabada-vernon-philander-will-be-a-huge-challenge-in-test-series-725749″][/link-to-post]

शैफुल को यह चोट मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान फील्डिंग करते समय लगी। बांग्‍लादेश का यह गेंदबाज अपना दायां टखना चोटिल करा बैठा है। एक्‍सरे में स्‍पष्‍ट हो गया है कि उनके टखने में फ्रैक्‍चर है। शैफुल के तीन से छह सप्‍ताह तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं।

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक बांग्‍लादेश टीम के फीजियो  थिहान चंद्रमोहन ने कहा, ‘ वह दूसरे टेस्‍ट में चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं होंगे। उनके तीन से छह सप्‍ताह तक क्रिकेट से दूर रहने की संभावना है। वह टीम के साथ रहेंगे और मैच के बाद वो स्‍वदेश लौटेंगे।’

शैफुल के चोटिल होने से टीम के अन्‍य पेसर रुबेल हसन को मौका मिल सकता है। टीम प्रबंधन उन्‍हें आगामी वनडे सीरीज के लिए भी टीम में चयन पर विचार कर सकती है।

TRENDING NOW

गौरतलब है कि बांग्‍लादेश टीम को पहले टेस्‍ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। विंडीज ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को पारी और 219 रन से हरया था।