×

ढाका टेस्‍ट: महमूदुल्‍लाह ने लगाया शतक, विंडीज की पारी लड़खड़ाई

बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत 5 विकेट पर 259 रन से की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 1, 2018 6:14 PM IST

महमूदुल्लाह रियाद के करियर की सर्वश्रेष्ठ 136 रन की पारी के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 508 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के 75 रन पर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। मेहदी हसन (36/3) और शाकिब अल हसन (15/2) ने आपस में पांचों विकेट साझा किए।

खास बात यह है कि पांचों बल्लेबाज बोल्ड हुए। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है, जब शुरुआती पांचों बल्लेबाज बोल्ड हुए हों और स्पिनरों ने यह कमाल (शुरुआती पांचों बल्लेबाजों को बोल्ड) पहली बार किया है।

बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत 5 विकेट पर 259 रन से की। महमूदुल्लाह ने 242 गेंद की पारी में 10 चौके लगाए। उन्होंने शाकिब (80) के साथ छठे विकेट के लिए 111 रन और लिटन दास (54) के के साथ 7वें विकेट के लिए 92 और तैजुल इस्लाम (36) के साथ 9वें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।

वेस्‍टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज केमार रोच, जोमेल वार्रिकन, देवेन्द्र बिशू और क्रेथ ब्रेथवेट को दो-दो सफलता मिली जबकि शेरमोन लुइस और रोस्टोन चेस को एक-एक विकेट मिला।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)