×

Coronavirus के चलते बांग्‍लादेश का श्रीलंका दौरा रद्द, जुलाई में होनी थी सीरीज

कोरोनावायरस के चलते न्‍यूजीलैंड का बांग्‍लादेश दौरा भी हाल ही में रद्द हो गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 24, 2020 6:30 PM IST

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का अगले महीने होने वाला श्रीलंका (Bangladesh Tour of Sri Lanka) दौरा कोविड-19 महामारी के कारण बुधवार को स्थगित कर दिया गया। कोविड-19 (Covid-19) के कारण दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय खेल कार्यक्रम अस्त व्यस्त हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘बांग्लादेश का अगले महीने श्रीलंका का दौरा स्थगित हो गया है।’’
बांग्लादेश को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये अगले महीने श्रीलंका का दौरा करना था।

सितंबर-अक्‍टूबर में Asia Cup का आयोजन चाहता है PCB , BCCI ने कहा- हमें मंजूर नहीं…

इस महामारी के चलते मंगलवार को न्यूजीलैंड का टेस्ट मैचों के लिये बांग्लादेश का दौरा भी स्थगित कर दिया गया क्योंकि दक्षिण एशियाई देश के तीन क्रिकेटरों को हाल में इस वायरस से संक्रमित पाया गया था। न्यूजीलैंड को अगस्त-सितंबर में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये बांग्लादेश जाना था।

पिछले हफ्ते बांग्लादेश के पूर्व वनडे कप्तान मशरफी मुर्तजा, नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल को कोविड-19 पॉजिटिव पाय गया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले अप्रैल में पाकिस्तान के टेस्ट दौरे को जबकि मई में आयरलैंड और ब्रिटेन दौरे को टाल दिया था।

TRENDING NOW

सितंबर-अक्‍टूबर में Asia Cup का आयोजन चाहता है PCB , BCCI ने कहा- हमें मंजूर नहीं…

इस महामारी के चलते ऑस्ट्रेलिया का जून में होने वाला बांग्लादेश का दौरा भी स्थगित कर दिया गया। अगले महीने इंग्लैंड की घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा।