×

पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज ने स्‍पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के लिए मांगी माफी

साल 2017 में करियर शुरू करने वाले शारजील खान को स्‍पॉट फिक्सिंग में पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 19, 2019, 09:20 PM (IST)
Edited: Aug 19, 2019, 09:24 PM (IST)

पाकिस्तान के दागी सलामी बल्लेबाज शारजील खान ने अपने करियर को दोबारा ढर्रे पर लाने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए सोमवार को 2017 के स्पाॅट फिक्सिंग प्रकरण में संलिप्तता के लिए माफी मांगी। स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के कारण शारजील को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था।

पढ़ें:- साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान

तीस साल के शारजील ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरने को कहा। इससे वह खेल में वापसी की राह पर चल पड़े हैं।

पीसीबी की विज्ञप्ति में शारजील के हवाले से कहा गया, ‘‘मैंने पीसीबी, टीम के अपने साथियों, प्रशंसकों और परिवार से सबको शर्मसार करने वाले अपने गैर जिम्मेदाराना बर्ताव के लिए बिना शर्त माफी की पेशकश की है।’’

पढ़ें:- अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्‍मद शहजाद पर लगाया एक साल का प्रतिबंध

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘मैं माफी का आग्रह करता हूं और आश्वासन देता हूं कि भविष्य की अपनी गतिविधियों में अधिक जिम्मेदारी दिखाऊंगा।’’