×

यॉर्कर और गेंदबाजी में वैरिएशन आईपीएल में कामयाबी का मूल मंत्र: बासिल थंपी

बासिल थंपी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्‍सा हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 19, 2019 2:11 PM IST

केरल के गेंदबाज बासिल थंपी आईपीएल 2019 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्‍सा हैं। उनका मानना है कि आईपीए मूल रूप से बल्‍लेबाजों का खेल है। ऐसे में यहां एक तेज गेंदबाज को कामयाब होना है तो उसे यॉर्क बॉल डालने के साथ-साथ गेंदबाजी में वैरिएशन करना होगा।

पढ़ें:- वानखेड़े स्टेडियम पहुंचते ही युवराज सिंह को आई विश्व कप फाइनल की याद

सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है। थंपी इससे पहले दो सीजन गुजरात लॉयन्‍स के लिए खेल चुके हैं। पीटीआई से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा, “आईपीएल में गेंदबाजी करना काफी चैलेंजिंग जॉब है क्‍योंकि ये सभी को पता है कि आईपीएल बल्‍लेबाजों का गेम है। हमारे पास यहां गेंदबाजी करने का आत्‍मविश्‍वास होना चाहिए। आईपीएल में कामयाब होने का ये ही मूल मंत्र है। पिछले तीन सालों में आईपीएल से मुझे किसी भी बल्‍लेबाज के सामने गेंदबाजी करने का आत्‍मविश्‍वास मिला है। जब भी मुझे गेंदबाजी का मौका मिलेगा, मैं अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने का प्रयास करूंगा।”

पढ़ें:- अंबाती रायडू ही नंबर चार के लिए सबसे बेहतर विकल्प -हेडन

बासिल थंपी अनकैप्‍ड खिलाड़ी हैं। उन्‍हें अब भी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू करने का मौका नहीं मिला है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में थंपी को साथी गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद का साथ मिलेगा। थंपी ने कहा, “इस सीजन में मैं अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। पिछले अनुभवों से मैंने काफी कुछ सीखा है। मैं अपनी स्‍टॉक डिलीवरी पर फोकस करूंगा जो यॉर्क बॉल है।”

TRENDING NOW

“मुझे लगता है कि मैं अच्‍छी यॉर्क गेंद डालता हूं। कुछ वैरिएशन्‍स के साथ में इस सीजन में यॉर्क बॉल डालने का प्रयास करूंगा। सबसे महत्‍वपूर्ण चीज जो मैंने सीनियर गेंदबाजों से सीखी है, वो है अपने शरीर को खेल के लिए कैसे तैयार करना है।”