×

घर पर एक और हार, पंत ने दिल्ली से मात खाने के बाद दिया अजीब कारण

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. उन्होंने इसके साथ ही 20वें ओवर में बैटिंग करने की वजह भी बताई.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 23, 2025, 09:16 AM (IST)
Edited: Apr 23, 2025, 10:49 AM (IST)

लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 8 विकेट से मिली इस हार के बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में है.

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ के लिए एडिम मार्करम और मिशेल मार्श ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवरों में 87 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद पारी पूरी तरह से पटरी पर उतर गई. आयुष बडोनी (36) के अलावा कोई और बल्लेबाज रन नहीं बना सका. लखनऊ ने अपने 20 ओवरों में छह विकेट पर 159 रन बनाए. पेसर मुकेश कुमार ने 33 रन देकर चार विकेट लिए. इसके जवाब में दिल्ली ने अभिषेक पोरेल (51) और केएल राहुल (57*) की मदद से 13 गेंद बाकी रहते सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

कप्तान ऋषभ पंत घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में खाता भी नहीं खोल पाए. इससे पहले जब दिल्ली और लखनऊ का मैच हुआ था तो उसमें भी पंत कोई रन नहीं बना सके थे. पंत मंगलवार को हुए मैच में 20वें ओर में नंबर सात पर खेलने उतरे. और उनके इस फैसले की खूब आलोचना भी हुई. पंत ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, ‘यहां टॉस ने अहम भूमिका निभाई है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को पिच से काफी मदद मिल रही है. लखनऊ में खैर ऐसा ही होता है, मैच आगे बढ़ने के साथ पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाती है.’

उन्होंने कहा, ‘मैच इसी तरह चलता है और आप शिकायत नहीं कर सकते, दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है. टॉस एक बड़ी भूमिका निभा रहा है, लेकिन हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता था कि हमने 20 रन कम बनाए हैं.’

TRENDING NOW

खुद बल्लेबाजी के लिए सातवें क्रम पर आने के बाद आलोचना झेल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘हम परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहते थे. हमने (अब्दुल) समद को ऐसी पिच का फायदा उठाने के लिए भेजा था। (डेविड) मिलर के क्रीज पर जाने के बाद हमारी रन गति आगे नहीं बढ़ सकी. हमें इन चीजों को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ संयोजन बनाना होगा.’