×

IPL के बाद BBL में भी दिखेगा मिस्‍ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान का जलवा

इस समय मुजीब उर रहमान अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 12, 2018 1:04 PM IST

अफगानिस्‍तान के युवा स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ऑस्‍ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलते हुए नजर आएंगे। मुजीब ने 2018-19 सीजन के लिए लीग की फ्रेंचाइजी ब्रिस्‍बेन हीट से करार कर लिया है।

18 साल के मुजीब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और इंग्‍लैंड की टी-20 ब्‍लास्‍ट टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। ब्रिस्‍बेन हीट टीम में ब्रेंडन मैक्‍कुलम के बाद जुड़ने वाले बतौर ओवरसीज वो दूसरे खिलाड़ी हैं।

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक मुजीब ने कहा, ‘ जब मैं देश के लिए खेला उसके बाद आईपीएल, काउंटी क्रिकेट और बिग बैश में खेलना मेरा सपना था। शुरुआती दो तो मैंने हासिल कर ली है लेकिन बिग बैश में खेलने को लेकर मैं काफी उत्‍साहित हूं। मैं टीम के साथी खिलाडि़यों और ऑस्‍ट्रेलिया में खेलने को बेताब हूं।’

बीबीएल फ्रेंचाइजी अंतिम-18 की सूची में अधिक से अधिक दो इंटरनेशनल खिलाडि़यों को शामिल कर सकती हैं। मुजीब इस समय अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं जिसमें बेन कटिंग भी हैं जो बिग बैश लीग में ब्रिस्‍बेन हीट में उनके साथ खेलेंगे।

मुजीब ब्रिस्‍बेन हीट से करार करने वाले बतौर ओवरसीज तीसरे स्पिनर हैं। उनसे पहले इस टीम के साथ वेस्‍टइंडीज के सैमुअल बद्री और पाकिस्‍तान के यासिर शाह जुड़ चुके हैं।

TRENDING NOW

ब्रिस्‍बेन हीट टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने कहा, ‘ हम बहुत खुश हैं कि पिछले साल हमारी टीम से शादाब खान खेले थे। उन्‍होंने काफी प्रभावित किया था। यासिर शाह टूर्नामेंट को बेहतरीन बना दिया। मुजीब के पास असाधारण प्रतिभा है।’