×

BBL 2019-20: फिंच के शतक पर भारी पड़ी स्मिथ की पारी; टॉप-2 में पहुंची सिडनी सिक्सर्स

सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को हराकर क्वालिफायर्स में जगह पक्की की।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 25, 2020 2:55 PM IST

स्टीव स्मिथ के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को हराकर बिग बैश लीग 2019-20 के क्वालिफायर स्टेज में जगह पक्की कर ली है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में स्मिथ ने 165 के स्ट्राइक रेट ने 40 गेंदो पर सात चौकों और एक छक्के के दम पर 66 रन की नाबाद पारी खेली।

स्मिथ की इस पारी के दम पर सिडनी टीम ने मेलबर्न के लिए 176 रन के लक्ष्य को 18.4 ओवर में हासिल कर 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की।

स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स को जीत तक जरूर पहुंचाया लेकिन इसकी नींव विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ फिलिप ने रखी थी। पारी की शुरुआत करने आए जॉश ने 42 गेंदो पर 62 रन बना पारी खेली और स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी बनाई।

इंग्लैंड को बड़ा झटका, जोहान्सबर्ग टेस्ट से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर

जॉश को क्रिकेट जगत में ‘स्टीव स्मिथ का क्लोन’ कहा जाता है। प्लेयर ऑफ द मैच रहे स्मिथ ने भी इस युवा खिलाड़ी की तारीफ की।

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, “फिलिप के साथ बल्लेबाजी करना शानदार था, इस लड़के का भविष्य उज्जवल है। दबाव में शांत रहता है। हमें उसे ज्यादा दबाव या तनाव में नहीं डालना चाहिए, उसका भविष्य उज्जवल है।”

TRENDING NOW

मैच की शुरुआत में मेलबर्न टीम की कप्तानी कर रहे एरोन फिंच ने शानदार शतक जड़ा था। फिंच ने 68 गेंदो पर 6 चौकों और सात छक्कों के दम पर 109 रन बनाए थे। हालांकि औसत दर्जे की गेंदबाजी की वजह से मेलबर्न टीम अपना आखिरी लीग मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।