×

इंग्लैंड को बड़ा झटका, जोहान्सबर्ग टेस्ट से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेले थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 25, 2020 1:03 PM IST

जोफ्रा आर्चर (Twitter)

इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कोहनी में लगी चोट की वजब से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। आर्चर इसी चोट की वजह से पिछले दो टेस्ट मैचों में भी नहीं खेले थे और अब वांडरर्स टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद पूरे मैच से ही बाहर हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच मिस करने के बाद आर्चर को जोहान्सबर्ग टेस्ट से वापसी करनी थी। हालांकि मैच की सुबह वार्म अप के दौरान आर्चर को तकलीफ महसूस हुई और उन्होंने इसकी रिपोर्ट टीम के डॉक्टर को दी। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उनकी इंजरी के साथ लापरवाही ना करते हुए आर्चर को चौथे मैच से भी बाहर रखने का फैसला किया।

आर्चर की इंजरी से कप्तान जो रूट भी निराश हैं, उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से जोफ्रा उपलब्ध नहीं है। ये बात निश्चित नहीं थी कि वो पूरा मैच खेल पाता। उसके लिए ये निराशाजनक है। उसने वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत की थी।”

आर्चर के लिए ये सीजन खास अच्छा नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में मात्र दो विकेट लेने के बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई थी। जिसमें नाराज फैंस के साथ कई पूर्व क्रिकेटर भी शामिल थे।

कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी हैं मार्नस लाबुशाने : स्टीव स्मिथ

हालांकि इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट हॉल लेकर शानदार वापसी की थी लेकिन फिर कोहनी की चोट की वजह से वो अगले दोनों ही मैचों से बाहर हो गए। और अब उन्हें चौथे टेस्ट से भी बाहर बैठना पड़ेगा।

TRENDING NOW

बता दें कि आर्चर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले ही बाहर हैं। अब देखना होगा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड 12 फरवरी से शुरू हो रही टी20 सीरीज को लेकर क्या फैसला करता है।