×

चोटिल स्टेन की जगह मेलबर्न स्टार्स टीम में शामिल हुआ ये पाकिस्तानी गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीकी तेज डेल स्टेन साइड स्ट्रेन से परेशान हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 19, 2019 11:06 AM IST

बिश बैश लीग की टीम मेलबर्न स्टार्स ने इंजरी से परेशान दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन के विकल्प के तौर पर पाकिस्तानी गेंदबाज हैरिस राउफ को स्क्वाड में शामिल किया है। राउफ को ब्रिसबेन हीट के खिलाफ होने वाले पहले मैच में मौका मिल सकता है।

दरअसल स्टेन घरेलू मजांसी सुपर लीग के दौरान साइड स्ट्रेन की समस्या से परेशान थे, इसी के चलते वो टूर्नामेंट में मेलबर्न स्टार्स का पहला मैच भी नहीं खेल पाएंगे। उनके पूरी तरह रिकवर ना होने की स्थिति में मेलबर्न स्टार्स ने राउफ को स्क्वाड में शामिल किया है।

टीम के फीजियोथेरेपिस्ट टॉमी सिमसेक ने गुरुवार को दिए बयान में कहा, “हमारी प्राथमिकता डेल की फिटनेस और उसके ट्रीटमेंट को लगातार चलाना है। वो खेलने के लिए उत्सुक है लेकिन हम उसे ऑस्ट्रेलिया आने की लंबी यात्रा के बाद आराम करने और रविवार को होने वाले मैच के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर तैयार होने का मौका देंगे।”

IPL Auction LIVE: देखें 12वें सीजन की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग

TRENDING NOW

स्टेन का करियर इंजरी से काफी प्रभावित रहा है। बता दें कि इस दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने भारत की इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की नीलामी में अपना नाम दिया है, जो कि आज कोलकाता में आयोजित की जाएगी। स्टेन इस नीलामी के सबसे महंगे बेस प्राइस (2 करोड़) वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं।