×

BBL 2020-21: एक हफ्ते के लिए स्थगित हुआ बिग बैश लीग का दसवां सीजन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए वेन्यू मिलने की उम्मीद में बिग बैश लीग को एक हफ्ते देर से शुरू करने का फैसला किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 5, 2020 11:32 AM IST

गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की मशहूर बिग बैश लीग को एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया लेकिन आयोजकों ने पुष्टि की है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन खत्म होने के बाद राज्यों की सीमाएं खुलने पर ये लीग और भी शहरों में खेली जाएगी।

बता दें कि बीबीएल का दसवां सीजन 3 दिसंबर से शुरू होना था लेकिन अब ये तय तारीख के सात दिन बाद यानि कि 10 दिसंबर से शुरू होगा। फिलहाल महिलाओं का बिग बैश लीग टूर्नामेंट केवल सिडनी शहर में खेला जा रहा है। और शुरुआती योजना के मुताबिक पुरुषों का टूर्नामेंट भी सिडनी में ही खेला जाना था लेकिन अब आयोजकों को दिसंबर से शुरुआती हफ्ते में लॉकडाउन हटने की उम्मीद है, जिससे ये टूर्नामेंट कई और शहरों में खेला जा सकेगा।

ताजा खबरों के मुताबिक नए कोरोनोवायरस मामलों में तेजी से गिरावट आने के बाद कई राज्य सीमाएं फिर से खोलने के लिए तैयार हैं। जिसने होबार्ट, कैनबरा, ब्रिसबेन और एडिलेड को दिसंबर के दौरान 21 मैचों की मेजबानी करने की अनुमति मिल सकती है। अगले साल होने वाले मैचों के लिए वेन्यू का ऐलान आने वाले दिनों में किया जाएगा। आयोजकों को उम्मीद है कि तब तक इस सूची में मेलबर्न को भी जा सकेगा।

IPL 2020, MI vs DC, Qualifier 1 Preview: मुंबई-दिल्ली के मुकाबले में होगी घातक गेंदबाजों की जंग

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग के प्रमुख एलिस्टेयर डॉब्सन ने कहा, “बेशक ये बीबीएल का अब तक का सबसे मुश्किल शेड्यूल होगा और ये जहां पहुंच सका है हम उसे लेकर उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलिया में कई लोगों के लिए ये साल बेहद मुश्किल रहा है और हम हालातों में सुधार होने के बाद बॉर्डर खुलने पर बीबीएल को हर राज्य तक ले जाना चाहेंगे।”

टूर्नामेंट की शुरुआत होबार्ट में हरीकेन्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबले के साथ होगी। दूसरा मैच कैनबरा में मेलबर्न स्टार्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेला जाएगा।

TRENDING NOW