×

कप्‍तानी से हटने के साथ ही मशरफे मुर्तजा BCB के सेंट्रल कांटेक्‍ट से भी हुए बाहर

दो साल का बैन झेल रहे शाकिब अल हसन भी सेंट्रल कांट्रेक्‍ट की सूची से बाहर हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 9, 2020 2:50 PM IST

पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के सेंट्रल कांट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। यह लिस्ट तीन कटेगरी में जारी की गई है। रविवार को हुई बीसीबी के बोर्ड डाइरेक्टर्स की मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि 16 खिलाड़ियों को पेरोल पर रखा जाएगा लेकिन इनमें से सिर्फ सात को ही लाल और सफेद गेंद के कांट्रेक्ट में रखा गया है। यह करार इस साल 31 दिसम्बर तक मान्य होगा।

मुर्तजा ने हाल ही में वनडे कप्तानी छोड़ दी थी। इसी कारण उन्हें सीमित ओवर की टीम का नियमित सदस्य नहीं माना जा रहा है जबकि शाकिब को नया करार इसलिए नहीं मिला क्योंकि वह आईसीसी द्वारा लागू दो साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं।

पढ़ें:- ICC WT20WC Team of the Tournament : शेफाली वर्मा को नहीं मिली विश्व कप प्लेइंग इलेवन में जगह

शाकिब का बैन 29 अक्टूबर 2020 को समाप्त होगा। इसका मतलब यह है कि वह टी20 विश्व कप में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे, जिसकी शुरुआत 8 अक्टूबर से हो रही है।

मशरफे और शाकिब के अलावा इमरुल कायेस, अबु हैदर रोनी, सैयद खालिद अहमद, रुबेल हुसैन, शादमान इस्लाम को भी करार से बाहर रखा गया है।

इस बीच, बल्लेबाज महमदुल्लाह और पेसर मुस्ताफिजुर रहमान को टेस्ट कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी इन दोनों को आंशिक करार मिला है।

पढ़ें:- हार्दिक पांड्या की वापसी; दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

इन खिलाड़ियों को मिला सेंट्रल कांट्रैक्‍ट 

नवनियुक्त कप्तान तमीम इकबाल, बल्लेबाज लिटन दास, नजमुल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहीम, मोहम्मद मिथुन और स्पिनर ताएजुल इस्लाम तथा मेहेदी हसन को सभी फारमेट्स में सेंट्रल कांट्रेक्ट मिला है।

TRENDING NOW

टेस्ट टीम के कप्तान मोमीनुल हक, स्पिनर नईम हसन, पेसर अबू जायेद और इबादत हुसैन को टेस्ट फारमेट में करार मिला है जबकि महमुदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्ताफिजुर रहमान, अफीफी हुसैन और मोहम्मद नईम को सिर्फ वनडे करार मिला है।