×

मशरफे मुर्तजा का फूटा गुस्‍सा, जल्‍दबाजी में संन्‍यास दिलाया गया, फेयरवेल के लिए भी नहीं पूछा गया

मशरफे मुतर्जा उनके साथ बीसीबी के बर्ताव से काफी नाराज हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - June 6, 2020 1:40 PM IST

विश्‍व कप 2019 में खराब प्रदर्शन के कारण चर्चा में रहे पूर्व कप्‍तान मशरफे मुर्ताजा ने पहली बार बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ उनके मामले में बर्ताव पर खुलकर बात की। मुर्तजा का कहना है कि खराब फॉर्म के बाद उन्हें टीम से बाहर करने और संन्यास दिलाने की जल्दी थी.

मुर्तजा को इस बात की भी कसक है कि उन्‍हें फेयरवेल मैच के लिए भी नहीं पूछा गया. वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत के दौरान मशरफे मुर्तजा ने कहा, “पहले तो उन्हें मेरे लिए फेयरवेल मैच रखना चाहिए था और यह आम मैच नहीं होना था.. एक सामान्य द्विपक्षीय सीरीज अलग बात है और जल्दबाजी में एक मैच रखना अलग बात है.”

उन्होंने कहा, “दूसरी बात, वह इस मैच के लिए दो करोड़ खर्च करने को तैयार थे. देखा जाए तो नैतिक तौर पर यह सही नहीं है क्योंकि हमारे प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को अच्छा पैसा नहीं मिल रहा है. ईमानदारी से कहूं तो ऐसा लग रहा था कि मुझे विदाई देने की जल्दबाजी की जा रही है और यह निश्चित तौर पर चुभने वाली बात थी.”

36 साल के मुतार्जा का विश्व कप-2019 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. मुर्तजा ने कहा, “अचानक से मुझे बाहर करने की जल्दबाजी की गई. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैंने क्रिकेट को अपनी पूरी जिंदगी दे दी मैं पूरी तरह से टूटा था तब भी.”

उन्होंने कहा, “अगर पैसा मुख्य मुद्दा होता है तो मैं काफी चीजें कर सकता था, वो भी तब जब मेरा करियर काफी सारी चोंटो से जूझ रहा था.”

TRENDING NOW

कप्तानी छोड़े जाने के सवाल पर मर्तजा ने कहा, “अगले विश्व कप में अभी भी तीन साल का समय है इसलिए यहां से अगर बीसीबी विश्व कप के लिए कप्तान तैयार कर सकती है तो यह बांग्लादेश के लिए काफी अच्छा होगा.”