×

कोविड-19 की वजह से रद्द हुए मैच नहीं खेलेगा BCB; आईसीसी से टेस्ट चैंपियनशिप आगे बढ़ाने की मांग

कोरोना वायरस महामारी की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के आठ टेस्ट मैच रद्द हो गए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 28, 2020 7:56 PM IST

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को आगे बढ़ाए क्योंकि बोर्ड COVID-19 महामारी की वजह से रद्द किए गए आठ मैच खेलने के पक्ष में नहीं है।

महामारी की वजह से बांग्लादेश के आठ टेस्ट मैच रद्द हो गए, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ अप्रैल में एक मैच, जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की सीरीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच शामिल हैं।

क्रिकबज को दिए बयान में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन्स के चेयरमैन अकरम खान ने कहा, “जब तक ICC टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा कार्यक्रम को आगे नहीं बढ़ाता, हमारे उन आठ मैचों को खेलने की को संभावना नहीं है।”

उन्होंने कहा, “हम ये देखने का इंतजार कर रहे हैं कि ICC टेस्ट चैंपियनशिप के साथ क्या करता है क्योंकि जब तक ये फेरबदल नहीं किया जाता है, तब तक रद्द होने वाले आठ टेस्ट मैचों को खेलने की शायद ही कोई संभावना है।”

बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने भी इस बात से सहमति जताई। उन्होंने कहा, “अगर टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच शेड्यूल के हिसाह से जून में होता है तो इन आठ मैचों के होने की संभावना कम है क्योंकि हमारे पास इन मैचों को खेलने के लिए कोई जगह नहीं बची है।”

TRENDING NOW

चौधरी ने आगे कहा, “लेकिन अगर टेस्ट चैंपियनशिप की अंतिम तारीख आगे बढ़ जाती है, तो शायद एक मौका होगा लेकिन तारीख बदलने के बाद भी, अगर कोई मौका होता है तो इसका प्रभाव बाकी शेड्यूल पर भी पड़ेगा क्योंकि 2023 तक हमारा शेड्यूल काफी व्यस्त है।”