×

IPL 2022 में खेलने के लिए तस्कीन अहमद को NOC नहीं देगा BCB; लखनऊ फ्रेंचाइजी की मुश्किलें बढ़ी

इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड के आईपीएल 2022 से नाम वापस लेने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स टीम तस्कीन अहमद को 15वें सीजन में मौका देना चाहती थी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में हिस्सा लेने के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) को ‘अनापत्ति प्रमाणपत्र’ (NOC) नहीं दिया जाएगा. दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम अहमद को इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह टीम में शामिल करना चाहती थी.

बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने सोमवार को क्रिकबज को दिए बयान में कहा, “चूंकि हमारे पास दक्षिण अफ्रीका के घरेलू दौरे और भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज जैसी दो महत्वपूर्ण सीरीज हैं, इसलिए हमें लगता है कि आईपीएल में हिस्सा लेना उनके लिए सही नहीं होगा.”

उन्होंने कहा, “हमने तस्कीन से बात की है और वो पूरी स्थिति को समझ चुके हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी को सूचित किया कि वो आईपीएल नहीं खेल रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे और बाद में स्वदेश लौट आएंगे.”

बांग्लादेश की वेबसाइट कलेर कांथा की एक रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रविवार शाम को ढाका में 26 साल के इस तेज गेंदबाज से मुलाकात कर उनके सामने आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट का प्रस्ताव रखा था. लेकिन गंभीर ने अहमद के सामने शर्त भी रखी कि वो 31 मार्च से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे.

बांग्लादेशी तेज गेंदबाज ने इस प्रस्ताव पर विचार करने और बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट और बोर्ड के साथ इस पर चर्चा करने के लिए कुछ समय मांगा था. बोर्ड की ओर से एनओसी ना मिलने पर अब अहमद को लखनऊ टीम का ये प्रस्ताव ठुकराना होगा.

trending this week