×

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह ?

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 31, 2022 8:01 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम को लीड करेंगे, वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम को लीड करेंगे. बांग्लादेश सीरीज से रोहित शर्मा वापस टीम में लौट आएंगे और टीम की कमान संभालेंगे. टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, वहीं दिसंबर में टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा होगा.

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया:

टी-20 टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.

वनडे टीम:
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शाहवाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया दिसंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, जहां भारतीय टीम तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी.

बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया:

वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा (फिटनेस में क्लीयर होने के बाद), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर

TRENDING NOW

टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवि अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी. मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर