×

दिग्गज पूर्व कप्तान कपिल देव चुनेंगे महिला टीम का अगला कोच

आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद अंतरिम कोच रमेश पोवार का कार्यकाल खत्म हो गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 11, 2018 5:48 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ने आज महिला क्रिकेट टीम के नए कोच के चयन के लिए एड-हॉक समिति का ऐलान कर दिया है। इस तीन सदस्यीय समिति में विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव, दिग्गज महिला क्रिकेटर शांता रंगास्वामी और अंशुमान गायकवाड शामिल है। तीनों दिग्गज 20 दिसंबर को बीसीसीआई के मुंबई स्थित में मुख्यालय में कोच पद के उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगे। जिनमें सबसे आगे चल रहा नाम भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर का है।

COA प्रमुख विनोद राय ने ठुकराई पोवार का अनुबंध बढ़ाने की मांग

बता दें कि वेस्टइंडीज में आयोजित हुए टी20 विश्व कप के दौरान सेमीफाइनल मैच में वनडे कप्तान मिताली राज को ना खिलाए जाने के बाद हुए विवाद के चलते बोर्ड ने अंतरिम कोच रमेश पोवार का कार्यकाल आगे ना बढ़ाने का फैसला लिया। दरअसल मिताली राज ने बीसीसीआई को लिखे एक पत्र में पोवार पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया था। पोवार के साथ मिताली राज ने सीओए के सदस्य डायना इडुल्जी पर भी भेदभाव करने का आरोप लगाया था।

मनोज प्रभाकर ने भारतीय महिला टीम के कोच पद के लिए दिया आवेदन

TRENDING NOW

हाल ही में टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना ने ई-मेल भेजकर बोर्ड और सीओए से पोवार का कॉन्ट्रेक्ट आगे बढ़ाने की गुजारिश की थी। वहीं एडुल्जी ने भी सीओए प्रमुख विनोद राय को लिखे पत्र में कहा था कि ये ध्यान में रखते हुए कि पोवार को टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का समर्थन हासिल है इसलिए उनका अनुबंध कम से कम न्यूजीलैंड दौरे तक बढ़ाया जाना चाहिए। हालांकि राय ने इस निवेदन को ठुकरा दिया।