×

BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, ग्रेड ए में सिर्फ तीन खिलाड़ी, स्टार प्लेयर को नहीं मिली जगह

ग्रेड सी' श्रेणी में नौ खिलाड़ी हैं जिनमें युवा श्रेयंका पाटिल, तीतास साधु और अमनजोत कौर शामिल हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 24, 2025 1:48 PM IST

BCCI Central Contratct: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2024-25 सत्र के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की. इस लिस्ट में 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. हरमनप्रीत कौर सहित तीन खिलाड़ियों को ग्रेड ए का अनुबंध दिया गया है. वहीं हरलीन देयोल और प्रतीक रावल इस सूची में जगह नहीं बना सकीं हैं.

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा उप-कप्तान स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को ग्रेड ‘ए’ अनुबंध दिया गया है. तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर, बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को ‘ग्रेड बी’ श्रेणी में रखा गया है.

शेफाली वर्मा ग्रेड बी में शामिल

यूएई में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद व्हाइट-बॉल टीम से बाहर होने के बावजूद शेफाली ने अपना स्थान बरकरार रखा है, हालांकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट और हाल ही में संपन्न महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है.

‘ग्रेड सी’ श्रेणी में नौ खिलाड़ी हैं जिनमें युवा श्रेयंका पाटिल, तीतास साधु और अमनजोत कौर शामिल हैं, युवा सलामी बल्लेबाज प्रतीक रावल के लिए कोई जगह नहीं थी, उनके अलावा हरलीन देयोल भी इस लिस्ट में जगह नहीं बना सकीं हैं.

ग्रेड एग्रेड बीग्रेड सी
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर

किसे मिलेगी कितनी रकम ?

ग्रेड ए- 50 लाख रुपए

ग्रेड बी- 30 लाख रुपए

ग्रेड सी- 10 लाख रुपए

मैच फीस (पुरुष खिलाड़ियों के बराबर)

प्रति टेस्ट 15 लाख रुपए

प्रति वनडे 6 लाख रुपए

TRENDING NOW

प्रति टी20आई 3 लाख रुपए