×

BCCI के सालाना कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान; शुबमन गिल, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज को जगह

2020-21 सीजन के लिए बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रेक्ट की ए+ कैटेगरी में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 15, 2021 9:38 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के सालाना कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया। अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 के इस कॉन्ट्रेक्ट की ग्रेड ए+ कैटेगरी में केवल तीन खिलाड़ी हैं- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज मनीष पांडे और केदार जाधव को सालाना कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया गया है। जबकि अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और शुबमन गिल को पहली बार बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रेक्ट में जगह मिली है।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को प्रमोट करके ग्रेड बी ए कैटेगरी में शामिल कर दिया गया है। हालांकि पीठ में चोट और फिर सर्जरी के कारण पांड्या पिछले साल ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके थे।

साथ ही कुछ खिलाड़ियों का दर्जा घटाया गया है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ग्रेड ए से बी में कर दिया गया है। भुवनेश्वर को चोटों के कारण काफी समय तक क्रिकेट के मैदान से बाहर थे। सबसे करारा झटका बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को लगा है जिन्हें ए ग्रुप से दो कैटेगरी नीचे सी कैटेगरी में कर दिया गया है।

ए+ कैटेगरी के खिलाड़ियों की सैलरी 7 करोड़ है। जबकि ए कैटेगरी के खिलाड़ियों को 5 करोड़, बी कैटेगरी को 3 करोड़ और सी कैटेगरी को 1 करोड़ की सैलरी मिलेगी।

IPL 2021 RR vs DC: Jaydev Unadkat ने की कमाल की वापसी, दिल्ली को दिए 3 झटके

ग्रेड ए कैटेगरी में ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा हैं।

ग्रेड बी कैटेगरी में ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल हैं।

TRENDING NOW

ग्रेड सी कैटगरी में कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुबमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज हैं।