×

BCCI ने प्लेऑफ, फाइनल और महिला टी20 चैलेंज मैचों के समय की घोषणा की

बोर्ड ने तीन टीमों वाली महिला टी20 चैलेंज सीरीज का ऐलान पहले ही कर दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 29, 2019 2:17 PM IST

BCCI ने आज इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के प्लेऑफ, फाइनल मैचों के साथ महिलाओं के टी20 चैलेंज के मैचों के समय की घोषणा कर दी।

प्लेऑफ और फाइनल के चार मैच शाम 07:30 बजे भारतीय मानक समय से शुरू होंगे। क्वालिफायर 1 चेन्नई में 7 मई को आयोजित किया जाएगा, इसके बाद एलिमिनेटर 8 मई को और क्वालिफायर 2 10 मई को विशाखापत्तनम में होगा। फाइनल मैच का आयोजन 12 मई को हैदराबाद में होगा।

तारीख मैच वेन्यू समय
7 मई क्वालिफायर 1

टीम 1 vs टीम 2

 

चेन्नई

19:30
8 मई एलिमिनेटर

टीम 3 vs टीम 4

विशाखापत्नम 19:30
10 मई क्वालिफायर 2

एलिमिनेटर विजेता vs क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम

विशाखापत्नम 19:30
12 मई Final

TRENDING NOW

क्वालिफायर 1 का विजेता vs क्वालिफायर 2 का विजेता

हैदराबाद 19:30

महिला टी20 चैलेंज ट्रॉफी 6 से 11 मई तक जयपुर में आयोजित की जाएगी। 6, 9 और 11 मई को होने वाले मैच 19:30 IST से शुरू होंगे। 8 मई को निर्धारित दूसरा गेम 15:30 IST से शुरू होगा।

तारीख मैच वेन्यू समय
6 मई सुपरनोवा बनाम ट्रेलब्लेज़र सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर 07:30 pm
8 मई ट्रेलब्लेज़र बनाम वेलोसिटी सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर 03:30 pm
9 मई सुपरनोवा बनाम  वेलोसिटी सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर 03:30 pm
11 मई फाइनल- पहली टीम बनाम दूसरी टीम सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर 07:30 pm