×

टी-20 विश्व कप-2021 तक होगा टीम इंडिया के नए कोच का करार

कोच पद की दौड़ में मौजूदा कोच रवि शास्त्री का एक बार फिर चुना जाना तय माना जा रहै

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - August 16, 2019 1:34 PM IST

पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यी क्रिकेट सलाहाकार समिति (सीएसी) शुक्रवार को पुरुष टीम के मुख्य कोच पद के लिए मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में इंटरव्यू ले रही है।

पढ़ें: इंटरव्यू शुरू, शाम 7 बजे होगा टीम इंडिया के नए कोच का एलान

इस बीच बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि नए कोच का कार्यकाल 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक का होगा।

बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता एमएस.के प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति जो कोचिंग स्टाफ चुनेगी उसे भी 2021 टी-20 विश्व कप तक का कार्यकाल सौंपा जाएगा।

अधिकारी ने कहा, ‘मुख्य कोच को 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक का कार्यकाल सौंपा जाएगा और इसके बाद एक बार फिर कोच को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी। सपोर्ट स्टाफ को भी 2021 टी-20 विश्व कप तक का करार सौंपा जाएगा क्योंकि जब बड़े टूर्नामेंट की बात आती है तो निरंतरता जरूरी होती है।’

पढ़ें: पूर्व भारतीय ओपनर और सेलेक्टर वीबी चंद्रशेखर ने की आत्महत्या : पुलिस

TRENDING NOW

कोच पद की दौड़ में मौजूदा कोच रवि शास्त्री का एक बार फिर चुना जाना तय माना जा रहै। सपोर्ट स्टाफ में हालांकि बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शास्त्री के अलावा मुख्य कोच की दौड़ में न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन, श्रीलंका के पूर्व कोच टॉम मूडी, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के पूर्व कोच फिल सिमंस, भारत के पूर्व फील्डिंग कोच रोबिन सिंह और भारत के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत भी शामिल हैं।