×

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में एक पूल में नहीं रहेंगे भारत पाकिस्तान

बीसीसीआई ने आईसीसी से दोनो टीमों को अलग ग्रुप में रखने का निवेदन किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 1, 2016 11:39 AM IST

बीसीसीआई ने उरी हमले के बाद लिया बड़ा फैसला © AFP
बीसीसीआई ने उरी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ खेलने पर लिया बड़ा फैसला © AFP

उरी हमले के बाद से भारत लगभग हर अंतर्रराष्ट्रीय मंच से पाकिस्तान को बॉयकॉट कर रहा है। और अब क्रिक्रेट के मैदान पर भी भारत ने पाकिस्तान को अलग थलग करने का फैसला लिया है। बीसीसीआई ने ये घोषणा की है कि भारत किसी भी अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा। भारतीय क्रिक्रेट बोर्ड ने आईसीसी से निवेदन किया है कि भविष्य में होने वाले किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान के साथ एक ही पूल में न रखा जाए। भारतीय क्रिक्रेट प्रेमियों के लिए ये एक बुरी खबर है क्योंकि आने वाले समय में विश्वकप या दूसरे किसी भी बड़े टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान का मैच देखने की संभावनाएं कम ही रहेंगी। उरी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रति भारत सरकार के बदले रवैये को ध्यान में रखकर ये कदम उठाया गया है। शुक्रवार को मुंबई में बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करने के बाद ये फैसला लिया गया। भारत Vs न्यूजीलैंड  2nd Test match  स्कोेरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें

बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा “इस बात को ध्यान में रखते हुए कि हमारी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक नई रणनीति अपनाई है, हम आईसीसी से ये निवेदन करना चाहते हैं कि किसी भी बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक पूल में न रखा जाय। अगर दोनो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं तो दोनो टीमों का आमना सामना होगा तय है। इस स्थिती में बात दूसरी होगी। क्रिक्रेट ग्राउंड पर भारत पाकिस्तान के बीच सालों पुरानी दुश्मनी है, जिसका पूरा फायदा उठाने के लिए आईसीसी दोनो टीमों को एक ही पूल में रखती है। क्रिक्रेट प्रेमी भी भारत पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अगले साल जून में शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी में भारत को पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। लेकिन अब बीसीसीआई के इस फैसले के बाद आईसीसी कोई बदलाव करता है या नही ये देखना बाकी है क्योंकि अभी तक इस मुद्दे पर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

TRENDING NOW

भारत और पाकिस्तान काफी समय से एक साथ नहीं खेल रहे है, दोनो का सामना केवल किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में ही देखने को मिलता है। जिसका कारण पाकिस्तान की ओर से लगातार किया जा रहा सीजफायर है। उरी में हुए हमले के बाद सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए बार्डर पर सैन्य कार्यवाही भी की है। इसके अलावा पाकिस्तानी कलाकारों को भी स्थिती सामान्य होने तक भारत से चले जाने के आदेश जारी किए गए है।