×

वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI ने खोली अपनी तिजोरी, हर स्टेडियम को मिलेंगे इतने करोड़

वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, धर्मशाला, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ और कोलकाता में होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 30, 2023 8:52 PM IST

वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है जिसके शेड्यूल को हाल ही में जारी किया गया. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत के 10 शहरों के स्टेडियम में वर्ल्ड कप के 48 मैच खेले जाएंगे. ऐसे में वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले सभी 10 स्टेडियम को टूर्नामेंट से पहले अपने बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए 50 करोड़ रुपये का फंड बीसीसीआई से मिलेगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 10 वर्ल्ड कप वेन्यू के बीच वितरित करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का बजट रखा है.

वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, धर्मशाला, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ और कोलकाता में होगा जबकि गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में अभ्यास मैच खेले जाएंगे. बोर्ड द्वारा आवंटित किए गए 500 करोड़ इन 12 स्टेडियम में बांटे जाएंगे. बता दें, भारत में आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप आयोजन 2011 में हुआ था.

चार लीग मैचों और एक सेमीफाइनल की मेजबानी मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम करेगा. ऐसे में बीसीसीआई के फंड का इस्तेमाल नई एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ कॉर्पोरेट बॉक्स और शौचालयों के नवीनीकरण के साथ इसके आउटफील्ड को फिर से तैयार करने में किया जाएगा. वहीं. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जो भारत-पाकिस्तान मुकाबले की मेजबानी करेगा, पहले से ही पिच के नवीनीकरण का काम चल रहा है.

कोलकाता के ईडन गार्डन में एक नया ड्रेसिंग रूम होगा जबकि धर्मशाला का आउटफील्ड पूरी तरह से बदल दिया जाएगा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में नई एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं और दो लाल मिट्टी की पिचें लगाने का काम चल रहा है.

TRENDING NOW

लखनऊ का इकाना स्टेडियम, जो इंग्लैंड के खिलाफ भारत के खेल की मेजबानी कर रहा है, की पिचों को फिर से तैयार किया जाएगा क्योंकि आईपीएल के दौरान इकाना स्टेडियम की पिच की काफी आलोचना हुई थी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद सीटों और शौचालयों को भी अपडेट किया जा रहा है. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पहले ही काफी काम किया जा चुका है. यहां वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले जाएंगे जिसमें न्यूजीलैंड बनाम भारत का मुकाबला भी शामिल है.