×

'बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी और सबा करीम ने भारतीय क्रिकेट के साथ गलत किया'

बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने जौहरी-करीम पर पृथ्वी शॉ मामले पर मिट्टी डालने का आरोप लगाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 10, 2019 8:54 AM IST

कई सालों तक राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) के अंतर्गत आने से मना करने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी और क्रिकेट संचालन के महाप्रबंधक सबा करीम ने शुक्रवार को खेल सचिव राधेश्याम झूलानिया और नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल से मुलाकात की और डोपिंग रोधी संस्था के अंतर्गत आने के लिए हामी भरी।

अगर भारतीय बोर्ड के भीतर के लोगों की मानें तो इन दोनों के कारण भारतीय क्रिकेट की हार हुई है। बोर्ड के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि जौहरी और करीम ये कर सकते थे कि वो खेल सचिव को समझाने की कोशिश करते कि अभी नीति पर फैसला लेने का सही समय नहीं है और अगर उनसे भविष्य की सीरीज के लिए मंजूरी न मिलने की बात कही जाती तो इन दोनों को अपना पक्ष रखना चाहिए था।

अधिकारी ने कहा, “नाडा के टेस्ट में जौहरी और सबा ने भारतीय क्रिकेट को विफल कर दिया। जो बहाना दिया जा रहा है वो ये है कि कानून का पालन किया जाना चाहिए था। हैरान करने वाली बात ये है कि अचानक से ये सही रास्ते पर चलने की अहमियत कहां से जहन में आ गई और लोगों ने चुनाव हो जाने का इंतजार भी नहीं किया। अगर हम इतना लंबा इंतजार कर सकते हैं तो फिर कुछ और महीनों का क्यों नहीं।”

क्‍या पृथ्‍वी शॉ की वजह से BCCI को NADA के सामने टेकने पड़े घुटने

उन्होंने कहा, “भारतीय जमीन पर जो भी होगा वो नाडा के अंडर ही होगा। इसलिए आईपीएल, सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, हर चीज नाडा के अंडर होगी। साफ तौर पर ये बताता है कि दो सदस्य विफल हुए हैं।”

एक और अधिकारी ने कहा कि इन दोनों की कम जानकारी और पृथ्वी शॉ के मामले पर मिट्टी डालने की कोशिश में ये बेहद खराब फैसला लिया गया है।

अधिकारी ने कहा, “आपको अपना होमवर्क करना चाहिए था। उन्हें वाडा और नाडा के कोड से वाकिफ होना चाहिए था। उन मामलों की जानकारी होनी चाहिए थी जो भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से हैं साथ ही इस बात का भी पता होना चाहिए था कि बीसीसीआई क्यों अभी तक नाडा के अंडर नहीं आ रही थी, लेकिन इन दोनों को किसी तरह की जानकारी नहीं है।”

चोटिल सुरेश रैना ने कराई घुटने की सर्जरी

अधिकारी ने कहा, “शॉ का मामला गलत तरीके से संभाला गया। ये कदम लगता है कि उस पर मिट्टी डालने की कोशिश है। ये साफ है कि कौन गलती पर है। इन दोनों को पूरी बैठक से क्या मिला? अगर कोई उनको डरा रहा था और मंजूरी नहीं दे रहा था तो इन दोनों को मीडिया के सामने ये बात कहनी चाहिए थी और न्याय का इंतजार करना चाहिए था। ये भारतीय क्रिकेट और उसके खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह से गलत है।”

TRENDING NOW

दिलचस्प बात ये है कि जौहरी ने बैठक के बाद कहा कि दौरों की मंजूरी मिलना एक अलग मुद्दा है जिसका नाडा के अंडर आने से कोई लेना-देना नहीं है।