×

बीसीसीआई ने गलती सुधारी, इंडिया ए में शामिल हुए आवेश खान

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले दूसरे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच की टीम का ऐलान करते समय बोर्ड से चूक हो गई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - February 8, 2019 5:08 PM IST

बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक संशोधित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए तेज गेंदबाज आवेश खान के इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले दूसरे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल होने की जानकारी दी है। बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को ही इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया था लेकिन उस टीम में आवेश का नाम नहीं था।

ये भी पढ़ें: मंधाना का शतक, न्यूजीलैंड पर भारत की रिकॉर्ड 9 विकेट से जीत

बीसीसीआई ने शुक्रवार सुबह संशोधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आवेश खान को टीम में शामिल करने की जानकारी दी जिससे इंडिया-ए की टीम पूरी 15 सदस्यों की हो गई है। अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। ये मैच 13 फरवरी से शुरू होगा।

बीसीसीआई ने बयान में लिखा है, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है। सात फरवरी को जारी प्रेस विज्ञप्ति में आवेश खान का नाम गलती से छूट गया था।”

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना का धुंआधार अर्धशतक बेकार, 23 रन से हारा भारत

TRENDING NOW

इंडिया ए : केएल राहुल (कप्तान), अभिमन्यू ईश्वरन, प्रियंक पांचाल, अंकित बवाने, करुण नायर, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), शहबाज नदीम, जलज सक्सेना, मयंक मारकंडे, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वरुण एरोन और आवेश खान।