×

मंधाना का शतक, न्यूजीलैंड पर भारत की रिकॉर्ड 9 विकेट से जीत

भारतीय टीम की कप्‍तान मिताली राज ने टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 24, 2019 12:42 PM IST

सलामी बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना (105) और जेमिमा रोड्रिग्‍स (नाबाद 81) की शानादार बल्‍लेबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में न्‍यूजीलैंड को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

न्‍यूजीलैंड ने भारत के सामने 193 रन का लक्ष्‍य रखा था। भारतीय टीम ने 33 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। भारत की ओर से मंधाना ने अपनी शतकीय पारी में 104 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्‍के लगाए।

जेमिमा ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 94 गेंदों पर 9 चौके  जड़े। भारतीय टीम पहली बार न्‍यूजीलैंड में नौ विकेटसे जीत दर्ज करने में सफल रही है।

इससे पहले एकता बिष्‍ट (32/3), पूनम यादव (42/3) और दीप्ति शर्मा (27/2) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने न्‍ यूजीलैंड को 192 रन पर रोक दिया दिया था ।

पढ़ें: ब्रिजटाउन टेस्‍ट: पहले दिन विंडीज की ओर से 3 अर्धशतक, एंडरसन का ‘चौका’

भारतीय टीम की कप्‍तान मिताली राज ने टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्‍यूजीलैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी बल्‍लेबाजी नहीं कर पाई और मेजबान टीम 48.4 ओवर में पवेलियन लौट गई।

ओपनर सूजी बेट्स और सोफी डेवाइन ने पहले विकेट पर 61 रन की साझेदारी कर न्‍यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाईं। डेवाइन को रनआउट कर दीप्ति शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई।

पढ़ें: डेविड वीज के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता खुल्‍ना टाइटंस

डेवाइन ने 38 गेंदों पर 1 चौका और एक छक्‍के की मदद से 28 रन बनाए। इसके बाद पूनम यादव ने लॉरेन डॉवेन को विकेटकीपर तान्‍या भाटिया के हाथों स्‍टंप कराकर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। लॉरेन खाता भी नहीं खोल सकीं।

कप्‍तान एमी सेटरवेट ने 45 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली जबकि एमेली केर ने 60 गेंदों पर 28 रन बनाए। हनाह रोव ने 36 गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया वहीं हॉली हडलस्‍टन ने 10 रन बनाए।

मैडी ग्रीन को 10 रन के निजी योग पर एकता बिष्‍ट ने बोल्‍ड किया। शिखा पांडेय ने एक विकेट लिया।

TRENDING NOW

भारतीय टीम इस सीरीज के जरिए आईसीसी चैंपियनशिप तालिका में अपने पांचवें स्थान में सुधार करना चाहेगी। यह सीरीज आईसीसी की महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है जिससे 2021 विश्व कप के क्वालीफायर तय होंगे। भारत 2014-2016 की पिछली महिला चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज 1-2 से हार गया था।