×

IPL 2025: गेंदबाजों की होगी बल्ले-बल्ले, आईपीएल में लागू हो सकता है यह नियम, आईसीसी ने लगाया है बैन

आईपीएल ने भी कोरोना महामारी के बाद यह प्रतिबंध खेलने की शर्तों में शामिल किया लेकिन आईपीएल के दिशा निर्देश आईसीसी के अधिकार क्षेत्र से अलग है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 19, 2025 10:05 PM IST

BCCI contemplates lifting saliva ban in IPL: आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई बड़ा फैसला लेने वाली है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हटा सकता है. बीसीसीआई में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई है और मुंबई में बृहस्पतिवार को आईपीएल की सभी टीमों के कप्तानों के सामने इसे रखा जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोरोना महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिये उस पर लार लगाने के बरसों पुराने चलन पर प्रतिबंध लगा दिया था, आईसीसी ने 2022 में यह प्रतिबंध स्थायी कर दिया. आईपीएल ने भी कोरोना महामारी के बाद यह प्रतिबंध खेलने की शर्तों में शामिल किया लेकिन आईपीएल के दिशा निर्देश आईसीसी के अधिकार क्षेत्र से परे हैं.

आईपीएल में इसकी अनुमति होनी चाहिए: बीसीसीआई अधिकारी

बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने पीटीआई से कहा, कोरोना से पहले गेंद पर लार लगाना आम बात थी, अब कोरोना का खतरा नहीं है तो आईपीएल में गेंद पर लार लगाने पर लगा प्रतिबंध हटाने में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा, हम समझते हैं कि लाल गेंद के क्रिकेट पर इसका व्यापक प्रभाव होता है और सफेद गेंद के प्रारूप में भी इससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, आईपीएल में इसकी अनुमति होनी चाहिए, देखते हैं कि कप्तान क्या तय करते हैं.

मोहम्मद शमी ने की थी मांग

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है वरना यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जायेगा. साउथ अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी इसका समर्थन किया था.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा