×

यो-यो टेस्ट पास करने के लिए जरूरी अंक बढ़ा सकती है बीसीसीआई: रिपोर्ट

टीम इंडिया यो-यो टेस्ट पास करने के लिए जरूरी अंक 16.1 से बढ़ाकर 16.5 या 17 कर सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 31, 2017 10:08 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम में चयन का मुख्य आधार यो-यो टेस्ट अब और मुश्किल होने वाला है। खबर है कि बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए यो-यो को पास करने का पैमाना बढ़ाने वाला है, यानि कि इस टेस्ट को पास करने के लिए जरूरी अंक बढ़ा दिए जाएंगे। फिलहाल टीम इंडिया में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को इस टेस्ट में 16.1 अंक लाना जरूरी है लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इसे बढ़ाकर 16.5 या 17 कर सकती है। बता दें कि पाकिस्तान टीम में यो-यो टेस्ट को पास करने के लिए जरूरी अंक 17.4 हैं, वहीं न्यूजीलैंड टीम ने तो जरूरी अंक 20.1 रखे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/on-this-day-ms-dhoni-retired-from-test-cricket-in-2014-562119″][/link-to-post]

गौरतलब है भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना और युवराज सिंह ने यो-यो टेस्ट में दो बार फेल होने के बाद आखिरकार इसे पास कर लिया है। दोनों खिलाड़ियों ने बैंगलौर में नेशनल क्रिकेट अकादमी में कड़े अभ्यास के बाद ये टेस्ट पूरा किया। माना जा रहा था कि दोनों ही खिलाड़ी यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। हालांकि यो-यो टेस्ट पास करने के बाद ही रैना और युवराज को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। अब जबकि इस टेस्ट को और कठिन बनाया जाएगा तो इन दो खिलाड़ियों की परेशानी और बढ़ सकती है।

TRENDING NOW

टीम इंडिया में यो-यो फिटनेस टेस्ट पर जोर देने का काम पूर्व कोच अनिल कुंबले ने किया था। वैसे मौजूदा क्रिकेट में प्रतिद्वंदिता को देखते हुए लगभग सभी क्रिकेट टीमों ने इस टेस्ट को अपनाया है।