×

बीसीसीआई ने साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवार्ड के लिए विराट कोहली को नामित किया

रविचंद्रन अश्विन को भी दूसरी बार दिलीप सरदेसाई पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 2, 2017 11:38 AM IST

रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अहम खिलाड़ी © Getty Images
रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अहम खिलाड़ी © Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ‘साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर’ को मिलने वाले प्रतिष्ठित ‘पाली उमरीगर पुरस्कार’ के लिए नामित किया गया है जबकि ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को ‘द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन’ के लिए ‘दिलीप सरदेसाई पुरस्कार’ मिलेगा। वर्ष 2011-12 और 2014-15 के बाद कोहली को तीसरी बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। कोहली खेल के तीनों प्रारूपों में भारत के शीर्ष स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहे और इस पुरस्कार के हकदार थे। अश्विन भी दिलीप सरदेसाई पुरस्कार दूसरी बार हासिल करने वाली पहले क्रिकेटर बनेंगे। इन पुरस्कारों को भारत और वेस्टइंडीज के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया था।

अश्विन को सबसे पहले 2011 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज बनने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया था। पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला के दौरान भी अश्विन मैन आफ द सीरीज रहे थे। उन्होंने चार टेस्ट में दो शतक जड़े और 17 विकेट चटकाए। बीसीसीआई के वाषिर्क पुरस्कारों की समिति में एन राम, रामचंद्र गुहा और डायना इडुल्जी शामिल हैं। समिति राजिंदर गोयल और पदमाकर शिवालकर को पहले ही कर्नल सीके नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुन चुकी है। [ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी]

TRENDING NOW

मुंबई क्रिकेट संघ को रणजी ट्राफी, सीके नायुडू ट्राफी और महिला प्लेट लीग ग्रुप जीतने के लिए सत्र 2015-16 का सर्वश्रेष्ठ राज्य संघ चुना गया। वे कूच बेहार ट्राफी, विजय मर्चेंट ट्राफी और महिला वनडे एलीट ग्रुप में उप विजेता रहे।