×

कोहली एंड कंपनी का श्रीलंका दौरा असंभव, BCCI अधिकारी ने बताई वजह

इस समय टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी मुंबई और बेंगलुरू में फंसे हुए हैं जहां कोरोनावायरस ने तेजी से अपने पैर पसारे हुए है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 17, 2020 5:48 PM IST

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस समय क्रिकेट की लगभग सभी गतिविधियां ठप्प हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक आगामी जुलाई के मध्य में श्रीलंका का दौरा करना है. इस दौरे को लेकर बीसीसीआई उलझन में है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बीसीसीआई से दौरा रद्द न करने की अपील की है और सीमित ओवरों की सीरीज के दौरे को बरकरार रखने को कहा है. भारतीय बोर्ड को हालांकि लगता है कि यह लगभग असंभव है.

असंभव है श्रीलंका दौरा 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि इसमें अभी भी हालांकि कुछ समय है लेकिन भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करे, यह लगभग असंभव सा लग रहा है.

उन्होंने कहा, ‘मैं यह कहूंगा कि इस समय दौरे का होना लगभग असंभव लग रहा है. पहले तो हमें मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक समय एक ही कदम उठाना होगा. आपको पता होगा कि इस समय हमारे कुछ खिलाड़ी मुंबई और बेंगलुरू में फंसे हुए हैं. यह दोनों जोन कोरोनावायरस से काफी प्रभावित हैं. क्या भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना दौरा करेगी, इस सवाल में जाने के बजाए मैं यह सवाल करूंगा कि क्या अंतर्राष्ट्रीय यातायात संभव हो सकेगा? इसलिए हमें इंतजार करने की नीति अपनानी होगी.’

‘बीसीसीआई अपनी सारी प्रतिबद्धताएं पूरी करने की कोशिश करेगी’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन, सरकार जितनी शिद्दत से कोरोनावायरस से लड़ रही है, उसमें मुझे संदेह है कि हम जुलाई के मध्य में बाहर सफर करने की स्थिति में होंगे. बीसीसीआई निश्चित तौर पर अपनी सारी प्रतिबद्धताएं पूरी करने की कोशिश करेगी, अभी नहीं तो बाद में, जो दोनों बॉर्डर के लिए मुफीद रहेगा. लेकिन, मौजूदा स्थिति को देखते हुए सुरक्षा प्राथमिकता है. साथ ही रेड जोन से खिलाड़ियों को ग्रीन जोन में लाने की मंजूरी नहीं है. अगर सरकार निकट भविष्य में इसे मंजूरी देती है तो देखते हैं कि क्या होता है और क्या हम घरेलू क्रिकेट शूरू कर सकते हैं. इस समय घरेलू क्रिकेट पर ध्यान है.’

TRENDING NOW

श्रीलंका के अखबार द आइसलैंड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई से जुलाई के मध्य में होने वाले दौरे को रद्द न करने की अपील की है.