×

देश के जाने-माने कार्डिक सर्जन ने जाना Sourav Ganguly का हाल, बोले- फिट हैं दादा

देश के जाने-माने कार्डिक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी ने सौरव गांगुली से मुलाकात कर उनकी सेहत का हालचाल जाना है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - January 5, 2021 5:21 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के शुभचिंतकों के लिए अच्छी खबर है. शनिवार से अस्पताल में भर्ती दादा को कल यानी बुधवार को छुट्टी मिल जाएगी. शनिवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था, जहां उनकी एक आर्टरी की एंजियोप्लास्टी की गई. देश के जाने-माने कार्डिक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी ने मंगलवार को वुडलेंड्स हॉस्पिटल का दौरा कर गांगुली से मुलाकात की.

इस मुलाकात के बाद डॉ. शेट्टी ने बताया कि वह फिट हैं. डॉ. शेटटी ने कहा, ‘सौरव गांगुली अब फिट हैं और अब वह फिर से सामान्य जीवन की ओर लौट सकते हैं, जैसा कि वह पहले थे. उन्हें कल (बुधवार को) अस्पताल से छुटटी दी जा सकती है.’

गांगुली का इलाज करने के लिए कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में 9 डॉक्टरों की टीम बनाई गई थी और अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. शनिवार को गांगुली जब अपने घर में बने जिम में कसरत कर रहे थे, तब उन्हें चक्कर आने और आंखों के सामने अंधेरा छाने के साथ-साथ सीने में दर्द की शिकायत हुई थी.

TRENDING NOW

उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें ‘माइल्ड’ हार्ट अटैक की पुष्टि हुई. बाद में जांच में पाया गया कि उनकी तीनों आर्टरी (धमनियों) में ब्लॉकेज है. डॉक्टरों की टीम ने उनकी एक आर्टरी की एंजियोप्लास्टी की, जिसके बाद अब वह इससे उबर रहे हैं.