This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का आईपीएल पर बयान बहुत बड़ा आश्वासन : इरफान पठान
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना काफी मुश्किल होगा।
Written by India.com Staff
Last Published on - June 17, 2020 5:22 PM IST

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का इस साल आईपीएल आयोजित करने का बयान क्रिकेटरों के लिए बड़ा आश्वासन लेकर आया है और साथ ही उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना काफी मुश्किल होगा।
गांगुली ने राज्य संघों को लिखे पत्र में आईपीएल की मेजबानी की इच्छा बताई है जिससे इसके आयोजन की संभावना काफी बढ़ गई है। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भी इस बात पर जोर दे रहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते इस साल टी20 विश्व कप के आयोजन की संभावना नहीं दिखती।
पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो में कहा, ‘‘मैंने कल वो बयान पढ़ा कि वे आईपीएल आयोजित कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हर कोई ऐसा होते हुए देखना चाहता है।’’ पठान का मानना है कि कोरोना वायरस पाबंदियों के कारण टी20 विश्व कप का आयोजन मुश्किल लगता है।
उन्होंने कहा, ‘‘कई लोग ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप होने के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में नियमों का काफी सख्ती से पालन किया जाता है। भले ही ये छोटा सा ही नियम क्यों न हो, वे इसके हिसाब से ही चलते हैं। वो हर हालात का ध्यान रखते हैं। सेल्फ आइसोलेशन के साथ मैच कराना, बहुत मुश्किल दिखता है।’’
मीडिया में आई खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें चरण के लिए 26 सितंबर से आठ नवंबर तक की तारीख पर विचार किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अगले महीने टी20 विश्व कप पर फैसला करेगा।
TRENDING NOW
पठान ने कहा, ‘‘इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान कि आईपीएल का आयोजन किसी समय होगा, यह भारतीय क्रिकेटरों के लिये ही नहीं बल्कि दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिये अच्छी खबर है। मैं भी इसके लिये उत्साहित हूं। इसने सभी क्रिकेटरों को भरोसा दिया है।’’