×

BCCI नेे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को डे-नाइट टेस्ट खेलने का भेजा प्रस्ताव

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 और दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 28, 2019 4:53 PM IST

भारत और बांग्लादेश (INDvBAN) के बीच तीन नवंबर से तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दूसरा टेस्ट डे-नाइट (Day-Night Test) कराना चाहता है।

पढ़ें: ICC T20 World Cup Qualifier 2019: आयरलैंड, पीएनजी ने की वर्ल्‍ड कप में अपनी जगह पक्‍की

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच हो सकता है।  हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अभी इस पर सहमति जाहिर करना बाकी है।

बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन अकरम खान (Akram Khan) ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ‘उन्होंने (bcci) ने हमें (एक दिन-रात टेस्ट) प्रस्ताव दिया है और हम इस पर चर्चा करने के बाद उन्हें बता देंगे। ’

उन्होंने कहा, ‘इस संबंध में हमें दो-तीन दिन पहले एक पत्र मिला है और हम इस संबंध में निर्णय लेंगे।  लेकिन हमने इस पर (अभी तक) चर्चा नहीं की है।  हम उन्हें एक या दो दिन के अंदर अपने फैसले से अवगत करा देंगे। ’

पढ़ें: Australia vs Sri Lanka: मिशेल स्‍टार्क दूसरे टी20 मुकाबले का नहीं होंगे हिस्‍सा, ये है वजह

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगांगुली (Sourav Ganguly) ने शुक्रवार को कहा था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दिन-रात टेस्ट खेलने के विचार से सहमत हैं और भारत जल्द ही दिन-रात टेस्ट मैच खेल सकता है।

TRENDING NOW