×

BCCI ने जारी किया महिला टी20 टूर्नामेंट का शेड्यूल, जाने पूरा कार्यक्रम

पिछले साल एक प्रदर्शनी मैच कराने के बाद इस साल तीन टीमों के बीच महिला टीमों का टूर्नामेंट कराया जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 23, 2019 9:38 PM IST

पिछले साल आईपीएल में महिला खिलाड़ियों के बीच एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन कराने के बाद बीसीसीआई आईपीएल 2019 के दौरान तीन टीमों वाले चार मैचों के एक छोटे टूर्नामेंट के साथ आई है। प्‍लेऑफ मैच शुरू होने के दौरान जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा।

बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि तीन टीमों के नाम सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स और विलोसिटी होंगे। बीसीसीआई की तरफ से टीम के कप्‍तान और खिलाड़ियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। पिछले सीजन में एक टीम की कप्‍तान भारतीय महिला टी20 टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने की थी। जबकि दूसरी टीम की कप्‍तानी स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना के हाथों में थी। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ी भी दोनों टीमों से खेले थे।

माना जा रहा है कि हरमनप्रीत और स्‍मृति इस बार भी कप्‍तान की भूमिका में नजर आएंगी। तीसरी टीम की कप्‍तानी मिताली राज को मिल सकती है। बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में बताया गया कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को ध्‍यान में रखते हुए पिछले साल प्रदर्शनी मैच कराने के बाद इस बार बड़े स्‍तर पर टूर्नामेंट कराया जा रहा है। सभी मैच प्‍लेऑफ के दौरान ही खेले जाएंगे। फैन्‍स को इन मैचों को देखने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाएगा। इन मैचों का स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

टूर्नामेंट का शेड्यूल

TRENDING NOW

पहला मैच         6 मई             सुपरनोवा बनाम ट्रेलब्लेजर्स
दूसरा मैच          8 मई            ट्रेलब्लेजर्स बनाम विलोसिटी
तीसरा मैच         9 मई            सुपरनोवा बनाम विलोसिटी
फाइनल मैच      11 मई          तीन मैचों में पहले और दूसरे स्‍थान पर रहने वाली टीमों के बीच मुकाबला