×

WI Cricket: वेस्टइंडीज क्रिकेटर्स को भारत में मिले फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की इजाजत, दीप दासगुप्ता ने सुझाया गजब आइडिया

दीप दासगुप्ता ने कहा है कि बीसीसीआई को चाहिए कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की इजाजत दी जाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 25, 2023 1:15 PM IST

वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने डॉमिनिका में खेला गया पहला मैच पारी और 141 रन से जीता. दूसरे मैच के पांचवें दिन बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी गई.

कैरेबियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज में काफी प्रभावित किया. टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित नजर आए. दासगुप्ता को वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में काफी क्षमता नजर आई.

भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलें वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

इसी बीच उन्होंने आइडिया दिया कि बीसीसीआई को वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ियों को भारत में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलने की इजाजत देनी चाहिए.

ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में दासगुप्ता ने कहा, ‘वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अगर चाहे और बीसीसीआई राज़ी हो तो कुछ कैरेबियाई खिलाड़ियों जैसे एलेक्स और मैकेंजी, या वे खिलाड़ी जो मुख्य रूप से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं, को भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की इजाजत दी जा सकती है. इससे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा.’

कैरेबियाई खिलाड़ियों में क्षमता और प्रतिभा

दासगुप्ता ने कहा, ‘जिस तरह की चुनौती उन्होंने इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को दी वह देखना काफी सुखद था. बेशक पहले टेस्ट मैच में वह बुरी तरह हार गए थे. लेकिन, अहम बात यह है कि उनमें क्षमता है, प्रतिभा है और जहां तक कि रेड बॉल क्रिकेट का सवाल है तो वेस्टइंडीज क्रिकेट में नई प्रतिभाएं भी सामने आ रही हैं. हमने एलेक और मैकेंजी को देखा. नए खिलाड़ी आ रहे हैं लेकिन मेरी नजर में वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम चुनौती दे सकती है.’

दासगुप्ता ने आगे कहा, ‘अच्छा तो यह होता कि वह अधिक से अधिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते. मजबूत टीमों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने से उन्हें फायदा होता लेकिन कई बार ऐसा संभव नहीं होता. और शायद व्यावहारिक भी नहीं होगा.’

बीसीसीआई दे इजाजत

इसके बाद दासगुप्ता ने एक अनोखा आइडिया दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट कुछ खिलाड़ियों की पहचान कर सके और बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की इजाजत दे तो इससे वेस्टइंडीज क्रिकेट की बहुत मदद हो जाएगी. भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट मुश्किल से कुछ महीने ही होता है. अक्टूबर-नवंबर में. अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट अपने चार-पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर दे जिनमें एलेक्स, मैकेंजी और कुछ ऐसे गेंदबाज जो मोटे तौर पर टेस्ट क्रिकेट के प्लेयर्स हैं. भारत में हमारे पास 38 फर्स्ट क्लास टीमें हैं और हम आसानी से चार, पांच, छह खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.’

दासगुप्ता हालांकि मानते हैं कि यह काफी अलग तरह का आइडिया है लेकिन इससे वेस्टइंडीज को बहुत फायदा होगा. उनका मानना है कि इससे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने को मिलेगा जिसका फायदा उन्हें होगा.