×

AUS vs IND: बात करने की तमीज नहीं, गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखें, संजय मांजरेकर की बीसीसीआई को सलाह

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की तैयारी को लेकर कई सवालों का जवाब दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 11, 2024 2:36 PM IST

Gautam Gambhir Press Conference: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए रवानगीसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सोमवार को मुंबई में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी को लेकर कई सवालों का जवाब दिए. गंभीर ने इन बातों को भी खारिज कर दिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में है. वहीं गंभीर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का गुस्सा फूट पड़ा है. संजय मांजरेकर ने BCCI से गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखने की मांग की है.

संजय मांजरेकर ने एक्स पर लिखा, अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर को देखा, बीसीसीआई के लिए यह समझदारी होगी कि उन्हें ऐसे कामों से दूर रखा जाए, उन्हें पर्दे के पीछे काम करने दिया जाए, उनके पास बातचीत करते समय न तो सही व्यवहार है और न ही सही शब्द. रोहित और अगरकर, मीडिया के सामने आने के लिए बेहतर लोग हैं.

गंभीर ने रोहित- विराट का किया बचाव

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हाल में खराब प्रदर्शन के कारण दबाव में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि यह दोनों सीनियर खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं और ऑस्ट्रेलिया में दमदार वापसी करेंगे. उन्होंने कहा, भारतीय टीम में अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई है.

इसे भी पढ़ें- रोहित नहीं खेले तो पहले टेस्ट में कौन होगा भारतीय टीम का कप्तान

हेड कोच ने कहा, मैं बदलाव या इस तरह की चीजों के बारे में नहीं सोच रहा हूं, मेरे दिमाग में केवल एक बात है कि हम पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहे हैं तथा हमारे ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसे अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं जो भविष्य में भी काफी कुछ हासिल करेंगे.

TRENDING NOW

पोंटिंग के बयान पर गंभीर का पलटवार

गौतम गंभीर ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म और भारतीय टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठाने वाले रिकी पोंटिंग पर पलटवार करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को केवल अपने देश की क्रिकेट को लेकर चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कहा, पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना है, मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के बारे में चिंतित होना चाहिए, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चाहे विराट हो या रोहित, मैं किसी को लेकर चिंतित नहीं हूं.