×

कोरोना से जंग- देश भर में 2000 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स मुहैया कराएगा BCCI

BCCI ने देश भर में 10-10 लीटर के 2000 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स मुहैया कराने का ऐलान किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 24, 2021 2:57 PM IST

भारत इन दिनों कोविड- 19 (Covid- 19) की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. देश में लोगों को दवा, ऑक्सीजन की कमी के कारण हजारों की तादाद में लोगों की जान जा रही है. हालांकि हालात अब काबू में आते दिख रहे हैं लेकिन अभी कोरोना वायरस की स्थिति अभी पर पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देश को ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स मुहैया कराने का ऐलान किया है.

बीसीसीआई ने सोमवार को घोषणा की वह 10 लीटर वाले 2000 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स का योगदान देगा, जिससे देश को इस महामारी में निपटने में मदद मिले. देश अभी इस घातक वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है और हेल्थ एक्सपर्ट्स ने यहां तीसरी लहर का भी अंदेशा जताया है.

पिछले कुछ दिनों में जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने विकराल रूप में थी, तब जीवन रक्षक ऑक्सीजन की कमी हजारों लोगों की मौत हो गई थी. अगर देश के हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन की कमी न होती तो कई जानों को बचाया जा सकता था. ऐसे में बीसीसीआई ने ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स दान देने का ऐलान कर पीड़ितों को काफी राहत महसूस कराने का काम किया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि वह अगले कुछ महीनों में इन सभी कन्सन्ट्रेटर्स को पूरे देश में वितरण करेगा, जिससे गंभीर रूप से पीड़ित लोगों की जान बचाई जा सके.

बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड के इस फैसले पर कहा, ‘इस घातक वायरस से जारी लंबी लड़ाई में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है और वे अभी भी लगातार जुटे हुए हैं. वे सचमुच फ्रंटलाइन वॉरियर्स (अग्रिम पंक्ति के योद्धा) हैं, जिन्होंने हमें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं, जो वे कर सकते थे.’

TRENDING NOW

गांगुली ने आगे कहा, ‘बोर्ड ने हमेशा ही स्वास्थ्य और सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता में रखा है और इसके लिए तत्पर है. इन कन्सन्ट्रेटर्स से प्रभावित लोगों को उबरने में तुरंत राहत मिलेगी, जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं और उन्हें ऑक्सीजन की दरकार है.’