×

BCCI की सालाना आम बैठक 01 दिसंबर को मुंबई में

इससे पहले बीसीसीआई के नए अध्यक्ष साैैैरव गांगुली ने 31 अक्टूबर को कोलकाता में कहा था कि एजीएम नवंबर के तीसरे सप्ताह में कभी भी हो सकती है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 9, 2019 9:35 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम बैठक (AGM) बोर्ड के मुख्यालय मुंबई में एक दिसंबर को होगी.  बोर्ड के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के नेतृत्व वाले नए अधिकारियों ने सभी राज्य संघों को इस बारे में सूचित कर दिया है.

रोहित शर्मा ने आलोचकों से कहा, रिषभ पंत को खुलकर खेलने दीजिए

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ‘हां, यह एक दिसंबर को होनी है. ‘ गांगुली ने इससे पहले 31 अक्टूबर को कोलकाता में कहा था कि एजीएम नवंबर के तीसरे सप्ताह में कभी भी हो सकती है.

गांगुली ने कहा था, ‘यह नवंबर के तीसरे सप्ताह में कभी भी हो सकती है.  अंतिम तारीख अभी तय नहीं है. ‘

शाकिब अल हसन ने क्रिकेट से बैन के बाद फुटबॉल से नाता जोड़ा

बीसीसीआई चुनावों की तारीख का ऐलान करते हुए प्रशासकों की समिति (CoA) के अध्यक्ष विनोद राय (Vinod Rai) ने कहा था कि 23 अक्टूबर को आम बैठक होगी और फिर नए अध्यक्ष एजीएम के बारे में फैसला लेंगे.

राय ने कहा था कि नए अध्यक्ष के पास एजीएम बुलाने का अधिकार होगा और उन्हें 21 दिन के भीतर ही एजीएम बुलानी होगी.

TRENDING NOW