×

BCCI ने राहुल द्रविड़ के साथ शास्त्री को बताया महान, भड़के फैंस

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 मैच रविवार को खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 20, 2019 3:40 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को महान राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का एक साथ एक फोटो ट्वीट किया जिसका कैप्शन था, ‘जब भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज मिलते हैं।’

इसके बाद देखते ही देखते ट्रोर्ल्स ने शास्त्री की जमकर खिंचाई की। द्रविड़ के फैंस  भड़क गए और उन्होंने अपने अलग-अलग विचार रखे। किसी ने लिखा कि इस फोटो में मेरा सिर्फ एक हीरो है और वो है द वॉल और महान राहुल द्रविड़। प्लीज दूसरे से तुलना ना करें जबकि एक अन्य ट्रोल्स ने लिखा, भारत को राहुल द्रविड़ सर की सेवा की जरूरत है।

एनसीए के हेड हैं द्रविड़

एनसीए के मुखिया और भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान राहुल द्रविड़ ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ समय बिताया। मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम गुरुवार को यहां पहुंची है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच से पहले टीम के कुछ खिलाड़ियों ने मुख्य कोच रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में अभ्यास किया।

धर्मशाला में खेला गया पहला टी-20 मैच बारिश के कारण धुल गया था। दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से मात दी थी।

TRENDING NOW

तीसरे मैच में भारत की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी जबकि दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।