×

भारत को विश्व कप दिलाने वाले कोच ने दिया बड़ा बयान

बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए कोच की तलाश में जुटी है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - June 28, 2017 4:30 PM IST

भारतीय टीम © Getty Images
भारतीय टीम © Getty Images

अनिल कुंबले के भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद बीसीसीआई अब टीम इंडिया के लिए नये कोच की तलाश में जुट गई है। भारत को साल 2011 में विश्व विजेता बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन को उम्मीद है कि बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए बेहतरीन कोच तलाशेगी। कर्स्टन ने ट्वीट करते हुए कहा, ”भारतीय टीम के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा। मुझे उम्मीद है कि बोर्ड किसी ऐसे शख्स की तलाश करेगा जो उनकी टीम के लिए सबसे सही होगा।” आपको बता दें कि गैरी कर्स्टन की देखरेख में भारत ने साल 2011 का विश्व कप जीता था। ये भी पढ़ें: अब क्रिकेट नहीं, ‘बेसबॉल’ खेलेंगे स्टीवन स्मिथ?


हाल ही में कुंबले के इस्तीफा देने के बाद टीम इंडिया बिना कोच के खेल रही है और बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए कोच तलाशने में जुटी है। इसी बीच रवि शास्त्री ने भी कोच कोच पद के लिए आवेदन दे दिया है और माना जा रहा है कि अब वो ही भारतीय टीम के अगले कोच बनेंगे। शास्त्री के कप्तान विराट कोहली के साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं और इसका उन्हें फायदा मिल सकता है। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। कुंबले ने इस्तीफा देने के बाद ट्वीट कर कहा था कि उनकी शैली और कोच बने रहना कोहली को पसंद नहीं है।

TRENDING NOW

भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है। सीरीज का तीसरा मैच 30 जून को खेला जाएगा।