×

T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित ने बताया जीत का मंत्र!

रोहित शर्मा ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में कहा कि अगर खिलाड़ी मैच के दौरान खुद को शांतचित्त और संयमित रख सकेंगे तो वही नतीजे मिलेंगे जो हम चाहते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - October 19, 2022 8:17 PM IST

ब्रिसबेन। भारत को पिछली विश्व कप ट्राफी जीते 11 साल हो गये हैं और कप्तान रोहित शर्मा अच्छी तरह जानते हैं कि उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया में खिताब अपनी झोली में डालने के लिये काफी चीजें सही तरीके से करनी होंगी। भारतीय टीम ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में अंतिम खिताब 2013 में चैम्पिंयस ट्राफी में हासिल किया था।

रोहित ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में कहा, ‘‘अगर खिलाड़ी मैच के दौरान खुद को शांतचित्त और संयमित रख सकेंगे तो हमें वही नतीजे मिलेंगे जो हम चाहते हैं। विश्व कप जीते इतने दिन हो गये हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य और सोच प्रक्रिया विश्व कप जीतने की है लेकिन हम यह भी जानते हैं कि वहां तक पहुंचने के लिये हमें काफी चीजें सही करने की जरूरत होगी। इसलिये हमारे लिये एक समय में एक चीज करना अहम होगा और प्रत्येक टीम पर ध्यान लगाने का होगा जिससे हम भिडेंगे और यह भी कि हम सेमीफाइनल या फाइनल्स के बारे में नहीं सोचें।’’

बतौर कप्तान रोहित का 2022 T20 विश्व कप पहला आईसीसी टूर्नामेंट है। 12 महीने पहले पिछले टी20 विश्व कप में टीम की अगुआई विराट कोहली ने की थी। रोहित ने कहा, ‘‘टीम की कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात है। कप्तान के तौर पर यह मेरा पहला विश्व कप है इसलिये मैं इसके बारे में काफी उत्साहित हूं। यहां आना और कुछ विशेष करना शानदार मौका है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी आप विश्व कप के लिये आते हो तो यह शानदार अहसास होता है। पर्थ में हमारा ट्रेनिंग शिविर शानदार रहा। हमने हाल में घरेलू सरजमीं पर दो सीरीज जीती, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में चुनौती काफी अलग होगी। परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी लेकिन हमारे यहां जल्दी आने का भी एक कारण है।’’

TRENDING NOW

भारत मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘शुरूआत में यह बड़ा मैच है लेकिन हम ‘रिलैक्स’ रहेंगे और बतौर खिलाड़ी हमें क्या करने की जरूरत है, इस पर ध्यान लगाये रखेंगे। हमारे लिये यही अहम होगा। ’’