×

वर्ल्ड कप 2023 में गिल निभा सकते हैं यह बड़ी जिम्मेदारी- सबा करीम को है पूरा भरोसा

पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ की है, उन्होंने कहा कि, वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने योग्य है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 19, 2022 1:31 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम का मानना ​​है कि स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, जबकि शुभमन गिल आईसीसी विश्व कप 2023 के निर्माण में एक बैकअप ओपनर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। करीम ने शुभमन गिल को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलने योग्य बताया है।

गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों में 205 रन के साथ स्कोरिंग चार्ट में शीर्ष पर रहे, जबकि धवन 168 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे। गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार बनाया हुआ है , जिसके चलते भारत ने गुरुवार, (18 अगस्त) को 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में 10 विकेट से जीत हासिल की।

​​गिल ने 82 और धवन ने 81 रन ठोके, जिसके चलते दोनों बल्लबाजों ने 192 रन जोड़े।

करीम ने इंडिया न्यूज से बातचीत करते हुए कहा, ‘केएल राहुल की जगह इस समय नंबर 4 है। यही कारण है कि, शिखर धवन और शुभमन गिल ने बल्लेबाजी की अच्छी शुरुआत की। भारत के चयनकर्ता और टीम प्रबंधन 2023 विश्व कप के लिए एक बैकअप ओपनर की तलाश कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा और शिखर धवन फ्रंट-लाइन सलामी बल्लेबाज के रूप में काम करेंगे, जबकि गिल एक बैकअप ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। सही तकनीक के साथ तीनों प्रारूपों में खेलना बहुत मुश्किल है, लेकिन गिल के पास यह काबिलियत हैं। उनका स्वभाव अच्छा है, हालांकि उन्हें कड़ी चुनौतियों से गुजरना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होंने रन बनाए।’

करीम ने बताया, ‘यह शुभमन के लिए एक अच्छा चरण है और मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन ने उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में चयनित किया है जो तीनों प्रारूपों में खेलने योग्य है, जो काफी बड़ी बात है।’

TRENDING NOW