×

PAK vs ENG: बेन डकेट को 6 साल बाद मिला मौका, पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट शतक ठोका

बेन डकेट ने 6 साल बाद टेस्ट में वापसी करते हुए शानदार शतक ठोक दिया। डकेट के टेस्ट करियर का ये पहला शतक है जो उन्होंने 5वें मैच में लगाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 1, 2022 2:21 PM IST

रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबले का 1 दिसंबर से आगाज हो चुका है। इस मैच में इंग्लैंड के लिए जहां 29 साल के लियाम लिविंगस्टन अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, बेन डकेट ने 6 साल बाद टेस्ट में वापसी करते हुए शानदार शतक ठोक दिया। डकेट के टेस्ट करियर का ये पहला शतक है जो उन्होंने 5वें मैच में लगाया।

बेन डकेट ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2016 में भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला था। डकेट शतक जड़ने के कुछ देर बाद ह 107 रन के निजी स्कोर पर जाहिद महमूद की गेंद पर LBW आउट हो गए। डकेट की टेस्ट में शानदार वापसी ने इंग्लैंड को रावलपिंडी टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। इंग्लैंड ने 35.4 ओवरों में 1 विकेट खोकर 233 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं।

गौरतलब है कि डकेट ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत वह टीम में जगह बनाने में सफल रहे। नॉटिंघमशायर के लिए पिछले सीजन उन्होंने 72.28 की औसत से 1012 रन अपने नाम किए थे।

TRENDING NOW

बेन डकेट से पहले जैक क्रॉली ने महज 86 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके निकले। इस तरह वह इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक ठोकने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए।