×

बेन स्‍टोक्‍स का ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलना संदिग्‍ध

चोट की वजह से स्‍टोक्‍स पाकिस्‍तान के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्‍ट से बाहर हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 2, 2018 3:59 PM IST

इंग्‍लैंड के स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स का ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में खेलना संदिग्‍ध है। हैमिस्‍ट्रंग चोट की वजह से स्‍टोक्‍स को इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच जारी सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्‍ट मैच से बाहर होना पड़ा है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-afghanistan-test-2018-dinesh-karthik-replaces-injured-wriddhiman-saha-717698″][/link-to-post]

मेडिकल जांच में अभी तक बेन स्टोक्स की चोट के बारे में पूरी तरह जानकारी नहीं मिल पाई है इसलिए अगले हफ्ते स्टोक्स को एक बार मेडिकल जांच से गुजरना होगा। हालांकि स्टोक्स को लेकर इंग्लैंड खेमे की ओर से चोट अधिक नहीं होने की बात कही गई है लेकिन वे कुछ सप्ताह के लिए बाहर हो सकते हैं।

पाकिस्‍तान के खिलाफ जारी टेस्‍ट मैच में स्‍टोक्‍स की जगह 19 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन को इंग्‍लैंड ने प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया है। इंग्‍लैंड की टीम सीमित ओवरों की सीरीज स्‍कॉटलैंड के खिलाफ एडिनबर्ग से शुरू करेगी। दोनों टीमों के बीच 10 जून को वनडे मैच खेला जाएगा।

इसके बाद इंग्‍लैंड को ऑस्‍ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 13 जून को खेला जाएगा। गौरतलब है कि स्‍टोक्‍स को यह चोट बुधवार को प्रैक्टिस के दौरान फील्डिंग के समय लगी। उन्‍होंने अगले दिन प्रैक्टिस में गेंदबाजी नहीं की।

TRENDING NOW

हाल में भारत में संपन्‍न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में स्‍टोक्‍स में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। बेन स्टोक्स को आईपीएल में इस बार राजस्‍थान रॉयल्‍स ने उंचे दाम पर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था कि वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। स्‍टोक्‍स खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान सबसे मंहगे खिलाड़ियों में शुमार हुए लेकिन राजस्थान रॉयल का इतना महंगा दांव कोई काम ना आया।