Bharat Malhotra
Bharat Malhotra अभी cricketcountry.com/hi की टीम की अगुआई कर रहे हैं. भारत के पास डिजिटल मीडिया का 16 साल का अनुभव है. करियर की विधिवत श ...Read More
Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 19, 2024 9:37 AM IST
IND vs ENG: इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट के चौथे दिन ही हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में उसे 434 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. अपनी दूसरी पारी में 557 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम सिर्फ 122 रन पर आउट हो गई.
इंग्लैंड की पारी शुरुआत में ही ढहनी शुरू हो गई. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट जल्दी आउट हो गए. दोनों बल्लेबाज पहले 9 ओवरों में ही आउट हो गए और तब इंग्लैड का स्कोर भी 18 रन रन ही थी. इस सीरीज में इंग्लैंड के ओपनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन इस पारी में वह अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाए. बेन डकेट जहां रन-आउट हुए वहीं क्राउली के आउट होने पर थोड़ा विवाद हो गया.
जसप्रीत बुमराह की इनस्विंगर पर क्राउली को LBW दिया गया. अंपायर कुमार धर्मसेना ने उन्हें आउट दिया. इसके बाद क्राउली ने डिसिजन रिव्यू लेने का फैसला किया. स्टोक्स ने कहा कि रिप्ले के दौरान दिखा कि गेंद लेग स्टंप के कोने को जरा सा मिस कर रही है. हालांकि तीसरे अंपायर ने भी इसे आउट ही दिया. और अंपायर्स कॉल पर फैसला सुनाया.
Podding today in one capacity or another depending on how it goes from here.
— Yas Rana (@Yas_Wisden) February 18, 2024
Any questions?! Pls send anything longer than 280 characters to podcast@wisden.com #INDvENG
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस फैसले से हैरान दिखे और उन्होंने मैच के बाद बताया कि इसे लेकर उन्होंने मैच रेफरी जैफ क्रो से लंबी बातचीत की. टॉक स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में स्टोक्स ने कहा कि गेंद क्राउली के स्टंप्स को नहीं लग रही थी. उन्होंने DRS के फैसले पर नाराजगी भी जताई.
स्टोक्स ने कहा, ‘हमारी सिर्फ जैक के DRS को लेकर बात हुई. वह हमें बस यह बता रहे थे कि कैसे इसे डीआरएस में आउट दिया गया जब गेंद विकेट को नहीं लग रही थी. गेंद रीप्ले में स्टंप्स को नहीं लग रही थी. यह कहीं न कहीं वे नंबर्स थे जिनसे लगा कि गेंद विकेट को लग रही थी. लेकिन तस्वीर गलत दिखाई गई थी. तो मैं सच में समझ नहीं पाया कि वहां क्या हो रहा है.’
इंग्लैंड के कप्तान से DRS कॉल के बारे में उनसे पूछा गया. स्टोक्स ने कहा कि अगर मैच अधिकारी कह रहे हैं कि कुछ गलत हो गया है तो फिर ठीक है.
❎ "The ball didn't hit the stump on the replay. We should take away umpires call."
— talkSPORT Cricket (@Cricket_TS) February 18, 2024
📹 "When the people in charge of it are saying that something's gone wrong, then that says enough."
Ben Stokes chats to @cameronponsonby about the DRS decisions in their defeat 🏏 #INDvENG pic.twitter.com/89RWI4LT7Z
स्टोक्स ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे लोग जो अधिकार में हैं, कह रहे हैं कि कुछ गलत हुआ है, तो अपने आप में काफी है.’
यह पहली बार नहीं है जब DRS को लेकर स्टोक्स ने अपनी नाराजगी जताई है. विशाखापत्तनम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बाद भी स्टोक्स ने इस पर आपत्ति जताई थी. उस मैच में भी जैक क्राउली को कुलदीप यादव की गेंद पर आउट दिया गया था. रीप्ले में तीनों स्टंप दिख रहे थे लेकिन गेंद विकेट को लग रही थी.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.