×

टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने बेन स्टोक्स

वीरेन्द्र सहवाग के 168 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए स्टोक्स ने 163 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 4, 2016 12:09 PM IST

बेन स्टोक्स ने 258 रनों की पारी के दौरान एक साथ कई कीर्तिमान अपने नाम किये © Getty Images
बेन स्टोक्स ने 258 रनों की पारी के दौरान एक साथ कई कीर्तिमान अपने नाम किये © Getty Images

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 258 रन की पारी खेल कर टेस्ट क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये। स्टोक्स ने 258 रनों की पारी खेलकर ना सिर्फ टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला दोहरा शतक बनाया बल्कि 163 गेंदों पर दोहरा शतक ठोंक कर वो दुनिया के दूसरे सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। स्टोक्स ने भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के 168 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 163 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा। हांलाकि स्टोक्स न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नाथन एस्टल के सबसे तेज दोहरा शतक जमाने के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके। एस्टल ने 2001-02 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था। एस्टल ने इस टेस्ट मैच में मात्र 153 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया था। ALSO READ: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट का फुल स्कोरबोर्ड

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्टोक्स ने अपनी 258 रन की पारी के दौरान 198 गेंदों का सामना किया। अपनी इस पारी में उन्होने 30 चौके और 11 छक्के लगाए। एक पारी में 11 छक्के लगाने के साथ ही स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के पास है। केपटाउन टेस्ट में स्टोक्स ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर छठें विकेट के लिए टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी निभायी। स्टोक्स और बेयरस्टो ने छठें विकेट के लिये 399 रन जोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड केन विलियमसन और बीजे वाटलिंग के नाम था। ALSO READ: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज