×

जो रूट के बाद बेन स्टोक्स बन सकते हैं इंग्लैंड के अगले कप्तान; स्टुअर्ट ब्रॉड पूर्व खिलाड़ियों की दूसरी पसंद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद जो रूट ने शुक्रवार को इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 16, 2022 4:06 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन (Michael Atherton) का कहना है कि जो रूट के टेस्ट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने के बाद ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को ये पद दिया जाय. इंग्लैंड के महान खिलाड़ी ने ये भी कहा कि 30 साल के स्टोक्स टेस्ट टीम का नेतृत्व कर सकते हैं, क्योंकि रूट ने अपनी मर्जी से पद छोड़ दिया था और दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं.

एथरटन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, “उनके अलावा कई विकल्प नहीं हैं. आपको टीम में उनकी जगह के लायक किसी को चुनना होगा. बेन स्टोक्स स्पष्ट रूप से कप्तान के लिए एकमात्र विकल्प हैं और रूट ने अपनी मर्जी से पद छोड़ दिया है, वह मदद करते रहेंगे. बेन स्टोक्स रूट के प्रति बहुत वफादार हैं और अगर रूट के कदम रखने की पेशकश की जाती है तो वह काम लेने के बारे में बहुत आसान महसूस करेंगे.”

स्टोक्स को रूट की जगह पर देखा जा रहा है, क्योंकि उन्हें टीम में जगह की गारंटी है यदि वे फिट हैं और वर्तमान में टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं. 54 वर्षीय एथरटन ने ये भी महसूस किया कि ऑस्ट्रेलिया में एशेज में हार के बाद रूट को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए थी.

बेन स्टोक्स के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड हैं कप्तानी के विकल्प

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा है कि अगर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए उनकी पहली पसंद जरूर हैं लेकिन अगर ऑलराउंडर कप्तानी संभालने के इच्छुक नहीं हैं, तो तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भूमिका के लिए विचार किया जाना चाहिए.

हुसैन ने महसूस किया कि रूट के पांच साल तक इंग्लैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के बाद, ये बदलाव का समय था और स्टोक्स अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए आदर्श उम्मीदवार होंगे.

हुसैन ने शनिवार को डेली मेल से कहा कि रूट शानदार कप्तान थे और उन्होंने इंग्लैंड के इतिहास में किसी और की तुलना में अधिक टेस्ट जीते थे.

हुसैन ने कहा, “रूट लगातार रन बना रहे है, जो अक्सर इंग्लैंड के कप्तानों के लिए मुश्किल साबित हुआ है. जैसा कि उन्होंने शुक्रवार को स्वीकार किया. रूट को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान के रूप में बेहतरीन कार्य किया है.”

पूर्व कप्तान ने कहा कि ये बहुत अच्छा था कि रूट एक शानदार रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन टेस्ट जीतना अधिक महत्वपूर्ण था, जो कि हो नहीं रहा था.

TRENDING NOW

हाल के दिनों में, रूट ने बल्ले से शानदार फॉर्म दिखाया है, जिससे उन्हें 2021 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता. अपने कार्यकाल के दौरान रूट ने कप्तान के रूप में इंग्लैंड के सबसे बड़े रन-स्कोरर बनने के लिए 14 शतकों सहित 5,295 टेस्ट रन बनाए. लेकिन टेस्ट में हार बढ़ती रही, इंग्लैंड ने पिछले 17 में से सिर्फ एक जीत हासिल की थी.