×

Tavis Head INJURY: ट्रेविस हेड की चोट पर बड़ा अपडेट, बल्लेबाज ने खुद बताया क्या है हाल

Travis Head Injury: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को चोट लगने की खबर है. यह भी कहा जा रहा है कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज शायद मेलबर्न में होने वाले सीरीज के अगले टेस्ट मैच में न खेले. इस पर उन्होंने खुद अपडेट दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 18, 2024 12:34 PM IST

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के जिस खिलाड़ी ने भारतीय टीम को सबसे ज्यादा परेशान किया है वह हैं ट्रेविस हेड. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीरीज में दो सेंचुरी लगाई हैं. ब्रिसबेन टेस्ट के बाद खबर आई कि इस खिलाड़ी के ग्रोइन में चोट है और वह शायद 26 दिसंबर से मेलबर्न में होने वाले सीरीज के चौथे मैच में शायद न खेल पाएं. अब इस खिलाड़ी ने खुद अपनी चोट पर अपडेट दिया है.

गाबा टेस्ट में हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 152 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 160 गेंदों का सामना किया और 18 बाउंड्री लगाई.

हेड ने मैच के बाद प्रजेंटेशन में कहा, ‘ऐसा लगता है कि मैंने काफी वक्त बाद ऐसी बल्लेबाजी की. मैं टीम के लिए योगदान देकर खुश हूं. इस चुनौतीपूर्ण विकेट पर पहली पारी में रन बनाकर बहुत खुश हूं. मैंने उस मुश्किल वक्त का अच्छी तरह सामना किया और टीम को मदद की. मैं जिस रफ्तार से बल्लेबाजी कर रहा हूं वह मुझे अच्छा लग रहा है. स्टीव स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करके अच्छा लगा. ऐसा लगा कि वह भी अच्छी लय में थे. मैं मैदान पर उतरकर अलग-अलग तरह की चुनौतियों का सामना करने की कोशिश करता हूं.’

अपनी चोट के बारे में उन्होंने कहा, ‘हल्की सी सूजन है जो अगले मैच से पहले ठीक हो जानी चाहिए.’

हेड की कमाल की पारी ने उन्हें ऐसा पहला बल्लेबाज बना दिया जिसने एक ही कैलेंडर ईयर में एक ही मैदान पर शतक और किंग पेयर यानी दोनों पारियों में पहली ही गेंद पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए.

TRENDING NOW

भारत के खिलाफ हेड का रिकॉर्ड बहुत कमाल का है. भारत के खिलाफ 13 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में उन्होंने 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 52.71 के औसत से उन्होंने 1107 रन बना लिए हैं. इसमें तीन सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी हैं. वहीं तीनों फॉर्मेट में मिलाकर उन्होंने भारत के खिलाफ 30 मैचों में 1707 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 47.41 का है. इसमें चार सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी हैं.