×

भुवनेश्वर कुमार ने बताया अपनी सफलता का राज

भारतीय तेज गेंदबाज का कहना है कि अब वह पहले से कहीं ज्यादा फिट हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - October 26, 2017 12:23 AM IST

पुणे वनडे में टीम इंडिया के नायक रहे भुवनेश्वर कुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में केवल 45 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच भुवी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह जो भी अभ्यास सत्र में करते हैं उसे ही मैच में दोहराते हैं। भुवनेश्वर ने कहा, “मैदान पर शांत रहना और आत्मविश्वास के साथ खेलना मेरा स्वभाव है। मैने कभी इसे बदलने की कोशिश नहीं की। जिसका मैने अभ्यास किया है, वहीं मैच में दोहराने पर ही मेरा ध्यान रहता है। भुवनेश्वर ने नई गेंद से न्यूजीलैंड टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो को आउट किया और फिर दूसरे स्पेल में हैनरी निकोलस का विकेट लिया।

हालांकि पिच से उन्हें कुछ खास मदद नहीं मिल रही थी। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब मैं नई गेंद के साथ गेंदबाजी करता हूं तो मैं स्विंग करने की कोशिश करता हूं। आज ऐसा नहीं हो पाया इसलिए मैने सही एरिया में गेंद करने पर ध्यान दिया।” मैच के बाद विराट कोहली और केन विलियमसन दोनों ने ही भुवनेश्वर की तारीफ की थी। भुवनेश्वर ने आगे कहा, “जब आपके पास आत्मविश्वास होता है तो चीजें आसान हो जाती है। मैं टीम मैनेजमेंट का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे लगातार प्रेरित किया।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/dinesh-karthik-credits-ravi-shastri-and-virat-kohli-for-successful-comeback-654728″][/link-to-post]

TRENDING NOW

विराट कोहली के कप्तान बनने के बाद से टीम में फिटनेस के मापदंड काफी बढ़ गए हैं। भुवी ने बताया कि, “मैं ज्यादा हट्टा-कट्टा नहीं हूं लेकिन अगर आप पिछले कुछ सालों से तुलना करेंगे तो फिटनेस के मामले में मैं पहले से ज्यादा मजबूत महसूस कर रहा हूं।” भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे भुवी के घरेलू मैदान यानि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्मीद है वह उस मैच में भी एक शानदार स्पेल डालेंगे।