×

भुवनेश्वर कुमार की 6 साल बाद धमाकेदार वापसी, 8 विकेट से मचाई सनसनी

भुवनेश्वर कुमार ने 6 साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करते हुए एक पारी में 8 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 13, 2024 4:40 PM IST

Ranji Trophy: भुवनेश्वर कुमार (Bhvneshwar Kumar) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 साल बाद शानदार वापसी करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया है. भुवनेश्वर ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए बंगाल के खिलाफ महज 22 ओवरों में 8 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. भुवी का रेड बॉल क्रिकेट में ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बता दें, भुवी ने इस मैच के जरिए 6 साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच साल 2018 में खेला था.

इस मैच में पहले ही दिन भुवनेश्वर ने स्विंग के जादू से आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. भुवी दिन का खेल खत्म होने तक 13 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद दूसरे दिन 3 विकेट अपनी झोली में डाले.

इससे पहले बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बंगाल के गेंदबाज अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और उत्तर प्रदेश को केवल 60 रन पर ढेर कर दिया. UP की ओर से समर्थ सिंह (13), आर्यन जुयाल (11) और कप्तान नितीश राणा (11) ही दोहरे अंक में पहुंच सके. दूसरे दिन मोहम्मद कैफ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज UP के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका और पूरी टीम 188 रनों पर ढेर हो गई.

TRENDING NOW

भुवी ने 8 जबकि यश दयाल ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, बंगाल की ओर से मोहम्मद कैफ ने 45 और श्रेयांश घोष ने 41 रनों का योगदान दिया.